ऑमलेट सैंडविच रेसिपी : सुबह घर पर नाश्ते में झटपट ऐसे बनाएं Tasty ''ऑमलेट सैंडविच''
सुबह के नाश्ते में लोग कम समय की वजह से अक्सर सैंडविच या ऑमलेट खाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये चीजें आसानी से बन जाती हैं, लेकिन रोजाना एक सा नाश्ता करने से बोर हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए ऑमलेट और सैंडविच को मिलाकर बनने वाली रेसिपी यानि ऑमलेट सैंडविच रेसिपी (Omelette Sandwich Recipe) बता रहे हैं। जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद आसान भी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 15 March 2019 2:56 PM GMT
Omelette Sandwich Recipe : सुबह के नाश्ते में लोग कम समय की वजह से अक्सर सैंडविच या ऑमलेट खाना पसंद करते हैं, क्योंकि ये चीजें आसानी से बन जाती हैं, लेकिन रोजाना एक सा नाश्ता करने से बोर हो गए हैं, तो आज हम आपके लिए ऑमलेट और सैंडविच को मिलाकर बनने वाली रेसिपी यानि ऑमलेट सैंडविच रेसिपी (Omelette Sandwich Recipe) बता रहे हैं। जो खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही बेहद आसान भी है।
स्प्राउट्स ढोकला रेसिपी : घर में झटपट बनाइए हेल्दी और कैलोरी फ्री 'स्प्राउट्स ढोकला'

ऑमलेट सैंडविच रेसिपी सामाग्री (Omelette Sandwich Recipe Ingredients)
अंडे - 3
ब्रेड स्लाइस - 4
प्याज - 1 बड़ा (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
काली मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
तेल - आवाश्यकतानुसार

दही-पनीर ब्रेड रोल रेसिपी : मिनटों में घर में ऐसे बनाएं Tasty 'दही-पनीर ब्रेड रोल'
ऑमलेट सैंडविच रेसिपी विधि (Omelette Sandwich Recipe Process)
1.ऑमलेट सैंडविच रेसिपी (Omelette Sandwich RecipeRecipe) बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन या बॉउल में एक-एक कर अंडे तोड़कर
अच्छे से फेंट लें।
2. इसके बाद बॉउल में पहले से कटे हुआ प्याज, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
3. अब एक पैन पर थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें और उस पर ब्रेड स्लाइस रखकर सुनहरा होने तक सेंक लें।
4. इसके बाद पैन में अंडे का मिश्रण डालकर चारों और फैलाएं, फिर 1 मिनट पकने के बाद उसके ऊपर पहले से सेंका हुआ ब्रेड स्लाइस रखें।
5. अब ऑमलेट के पकने के बाद ब्रेड को ऑमलेट से चारों ओर से बंद कर दें, फिर ऑमलेट सैंडविच को प्लेट में रखें और एक चाकू की मदद से तिकोने
काटकर सर्विंग प्लेट में रखें।
6. इसके बाद तैयार ऑमलेट सैंडविच को टॉमेटो कैचअप के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story