एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर: युवाओं की अपेक्षा बुजुर्ग होते हैं ज्यादा बेवफा
रिश्तों में बेवफाई के मामले में बुजुर्ग युवाओं से ज्यादा आगे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 July 2017 12:16 PM GMT
आज की तेजरफ्तार जिंदगी रिश्तों में अस्थिरता के चलते शादी के बाद भी लोग एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर और सेक्स कर रहे हैं। लेकिन ये बात जान कर आपको थोड़ा झटका लग सकता है कि रिश्तों में बेवफाई के मामले में बुजुर्ग युवाओं से ज्यादा आगे हैं।
इंस्टिट्यूट फॉर फैमिली स्ट्डीज़ में छपी नई अध्यन रिपोर्ट के अनुसार, यूएस में बुजुर्ग लोगों ने अपने साथी को धोखा देने और बेवफाई करने के मामले में युवाओं को पीछे छोड़ दिया है।
अमेरिका में एक्सट्रा-मैरिटल सेक्स के बढ़ते मामले पर न्यू जेनरेशन गैप नाम की एक रिसर्च हुई जिसके परिणाम चौंकाने वाले थे। इस रिपोर्ट के अनुसार 55 साल से ज्यादा की उम्र वाले 20 प्रतिशत अमेरिकीयों ने एक्सट्रा-मैरिटल सेक्स की बात स्वीकार की।
वहीँ दूसरी तरफ 55 साल के कम उम्र के एक्सट्रा-मैरिटल सेक्स करने वाले मात्र 14% है। यूनिवर्सिटी ऑफ यूटॉ के प्रफेसर निकलस वोल्फिंगर के अनुसार, 'यह स्टडी जेनरेशन में हुए बदलाव को दिखाता है और इस ओर भी इशारा करता है कि 55 साल से अधिक उम्र के लोग सेक्शुअल रेवलूशन के समय बड़े हुए थे। इसलिए यह जानना जरूरी है कि यह स्टडी सिर्फ रिलेशनशिप के अंदर मौजूद अडल्टरी पर नहीं बल्कि एक्सट्रा-मैरिटल सेक्स पर थी।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story