Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Skin Care Tips : फेस पर करें टमाटर और ग्रीन टी के Scrub से मसाज, दूर होगी ये सभी समस्याएं

नेचुरल तरीके से बने फेस स्क्रब (Face Scrub) आपकी स्किन को लंबे समय तक ग्लोइंग बनाए रखते है और इनका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है।

Skin Care Tips : फेस पर करें टमाटर और ग्रीन टी के Scrub से मसाज, दूर होगी ये सभी समस्याएं
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Green Tea and Tomato Face Scrub : नेचुरल तरीके से बने फेस स्क्रब (Face Scrub) आपकी स्किन को लंबे समय तक ग्लोइंग बनाए रखते है और इनका कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है। यहां हम आपको ग्रीन टी (Green Tea) और टमाटर (Tomato) से बने स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा। साथ ही आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा।

स्कीन केयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि आपको अपने चेहरे पर स्क्रब हफ्ते में दो से तीन बार करते रहना चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) हट जाती है और स्किन के पोर्स (Pores) भी साफ हो जाते हैं क्योंकि खुले रोमछिद्र ब्रेकआउट और मुंहासों का प्रमुख कारण है। इसलिए नेचुरल फेस स्क्रब से आपकी स्किन के छिद्रों को खोलने, गंदगी हटाने और एक्ट्रा ऑयल हटाने में मदद मिलती है।

फेस स्क्रब बनाने में इन चीजों का करें इस्तेमाल

ग्रीन टी बैग - एक

टमाटर- 1 मीडियम साइज

ऑलिव ऑयल - 1 छोटा चम्मच

कैसे बनाएं

-पहले टमाटर को अच्छे से धो लें और फिर इसे मैश कर लें। इसके बाद इसमें ग्रीन टी और ऑलिव ऑयल मिलाएं। 10 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।

-इसके बाद चेहरे और गर्दन पर फेस स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और इसे 8 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।

- स्क्रब को सूखने के बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो सकती हैं।

और पढ़ें
Next Story