वर्किंग वूमेन के लिए सिंपल-सोबर मेकअप के TIPS
ऑफिस में काम करने वाली महिलाओँ के लिेए मेकअप के सिंपल से टिप्स

X
?????? ???Created On: 20 Aug 2015 12:00 AM GMT
ऑफिस में काम के साथ अपने लुक का भी ध्यान रखना जरूरी है, फिर चाहे बात आपके ड्रेसिंग सेंस की हो या मेकअप की। किसी भी बात में जरा-सी चूक आपकी इमेज पर नेगेटिव इफेक्ट डाल सकती है। अगर आप ऑफिस में थोड़ा लाउड मेकअप करती हैं, तो आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए ऑफिस जाने से पहले मेकअप करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखें।
परफेक्ट हो फाउंडेशन
मेकअप की शुरुआत हमेशा फाउंडेशन से ही होती है। अगर आप भी फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं, तो उसे बहुत लाइट लगाएं। ऑफिस में देखने पर किसी को भी फाउंडेशन अलग से नजर न आए। अगर आपके चेहरे पर किसी तरह के दाग या पिंपल्स हैं और आपको उन्हें छिपाने के लिए हैवी फाउंडेशन लगाना पड़ता है, तो बेहतर होगा कि आप फाउंडेशन यूज करने की बजाय कंसीलर का इस्तेमाल करें। बाद में कॉम्पैक्ट की मदद से उन्हें कंसील कर दें। इससे आपको हैवी फाउंडेशन अप्लाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपकी स्किन एकदम क्लीयर है, तो आप फाउंडेशन की बजाय बेबी क्रीम भी लगा सकती हैं।
ब्राइट न हो आईज
ऑफिस जाते समय कभी भी ब्राइट आइज मेकअप न करें। यह ऑफिस में अच्छा नहीं लगता। ऑफिस के लिए मेकअप करते समय आप जितना अधिक ब्राइट आईशैडो या आई लाइनर से दूर रहेंगी, यह आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। अगर आप आईशैडो यूज कर रही हैं, तो बहुत लाइट कलर जैसे ब्राउन या पीच कलर के मैट फिनिश आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं। आईशैडो बिल्कुल शिमरी नहीं होने चाहिए। वैसे ऑफिस मेकअप के लिए आईशैडो का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी नहीं है। आप चाहें तो सिर्फ ब्लैक आईलाइनर और काजल अप्लाई कर सकती हैं।
लिपस्टिक
ऑफिस में हमेशा मैट फिनिश के सॉफ्ट कलर यूज करें। पिंक, पीच, लाइट ब्राउन कलर के लिपस्टिक ऑफिस के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। ऑफिस में कभी भी पॉपअप कलर्स इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। वैसे आप चाहें तो केवल लिपग्लॉस भी लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:- जानते हैं शादी के लिए कुछ खास लोकेशन के बारे में...
रखें ध्यान
1 -ऑफिस में लाइट मेकअप ही अच्छा लगता है। अगर आप चेहरे के किसी भी हिस्से में लाउड मेकअप करेंगी, तो यह देखने में अच्छा नहीं लगेगा। ऑफिस मेकअप हमेशा बैलेंस्ड ही होना चाहिए।
2 - मेकअप के अतिरिक्त अपनी आईब्रो और नेल्स पर भी पूरा ध्यान दें। आपकी आईब्रो हमेशा क्लीन होनी चाहिए और नेल्स भी अच्छी तरह टीम्ड होने चाहिए। अगर आपको बड़े नाखून रखने का शौक है, तो भी आपके नाखून बहुत अधिक लंबे नहीं होने चाहिए।
3 -अगर आप ब्लशर यूज कर रही हैं, तो उसे हमेशा कंट्रोल करके ही लगाएं। आप अपने बैग में कॉम्पैक्ट और लिपस्टिक हमेशा कैरी करें। यदि आपको किसी अरजेंट मीटिंग में जाना पड़ता है तो आप कॉम्पैक्ट और लिपस्टिक की मदद से आसानी से टचअप कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त लंच करते हुए या कॉफी पीते हुए अकसर लिपस्टिक हट जाती है और शाम होते-होते आपका चेहरा काफी डल लगता है। ऐसे में हल्का सा टचअप आपको फ्रेश लुक देगा। (ब्यूटी एक्सपर्ट नैना अरोड़ा से बातचीत पर आधारित)
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story