जब ऑफिस में दिखना हो परफेक्ट-स्मार्ट तो अपनाएं ये टिप्स
ऑफिस में परफेक्ट लुक पाने के लिए जरूरी है ड्रेसिंग सेंस
X
??????Created On: 14 July 2015 12:00 AM GMT
ऑफिस ड्रेसिंग सेंस
ऑफिस में परफेक्ट लुक पाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी ड्रेसिंग सेंस की ओर पूरा ध्यान दें। यदि आप ऑफिस में अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो एक बार अपनी वॉर्डरोब की ओर नजर घुमाकर देखिए। कुछ ड्रेसेज ऐसी होती हैं, जो आपको ऑफिस में एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देती हैं। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि ऑफिस में आप एकदम परफेक्ट लगें, तो इन टिप्स को फॉलो करें।
वाइट लिनन शर्ट
वाइट फिटेड लिनन शर्ट आपको ऑफिस में प्रोफेशनल लुक देती है। अपने सिंपल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसे प्लेन पहनने की बजाय किसी कलरफुल स्कार्फ या लाइट जैकेट के साथ टीमअप करके भी पहन सकती हैं।
स्लिम फिट पैंट
स्लिम फिट पैंट आपको काफी पतला दिखाती हैं। वैसे तो मार्केट में इन पैंट्स के ढेरों कलर मौजूद हैं, लेकिन ऑफिस के लिए पैंट खरीदते वक्त अपने वर्क प्रोफाइल का खास ध्यान रखें। ब्लैक और ग्रे कलर्स की पैंट्स बेहतर रहती हैं।
स्कार्फ
एक नॉर्मल दिखने वाला स्कार्फ आपकी ड्रेस के लुक को पूरी तरह चेंज कर सकता है। इसलिए ऑफिस के लिए स्कार्फ खरीदते समय थोड़ी सावधानी अवश्य बरतें। आप रेशम या शिफॉन के स्कॉर्फ पहन सकती हैं और आपके स्कार्फ का कलर ऐसा हो, जो आपकी ड्रेस के साथ कंट्रास्ट हो। वैसे आप अपने प्रोफेशनल लुक को स्टाइलिश इंपेक्ट देने के लिए इन्हें अपने बैग पर भी बांध सकती हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अदर्स इंपोर्टेंट टिप्स -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story