Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Navratri 2019 : नवरात्रि पर दिखना है बेस्ट, तो पहनें ये ट्रेडिशनल आउटफिट

चैत्र नवरात्रि 2019 (Chaitra Navratri 2019) और हिंदू नव वर्ष 2076 (Hindu Nav Varsh 2076) आने में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में आप भी मां दुर्गा की घरों में स्थापना करके पूजा-उपासना की जाती है। जिससे घर और जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का वास बना रहे। लेकिन चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से नव वर्ष की शुरूआत भी होती है। ऐसे में सभी इस दिन नए और ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए अलग और स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको नवरात्रि (Navratri 2019) पर बेस्ट दिखने के लिए स्पेशल और ट्रेडिशनल आउटफिट बता रहे हैं।

Navratri 2019 : नवरात्रि पर दिखना है बेस्ट, तो पहनें ये ट्रेडिशनल आउटफिट
X

Chaitra Navratri Fashion : चैत्र नवरात्रि 2019 (Chaitra Navratri 2019) और हिंदू नव वर्ष 2076 (Hindu Nav Varsh 2076) आने में अब कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में आप भी मां दुर्गा की घरों में स्थापना करके पूजा-उपासना की जाती है। जिससे घर और जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का वास बना रहे। लेकिन चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से नव वर्ष की शुरूआत भी होती है। ऐसे में सभी इस दिन नए और ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए अलग और स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको नवरात्रि (Navratri 2019) पर बेस्ट दिखने के लिए स्पेशल और ट्रेडिशनल आउटफिट बता रहे हैं।

ये हैं नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया :

नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया 1

नवरात्रि की पूजा के वक्त आप सिल्क या कॉटन की साड़ी पहनकर रोजाना से अलग एक ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप गुड़ी पड़वा
के त्यौहार को भी मनाना चाहती हैं, तो ऐसे में साड़ी को महाराष्ट्रन स्टाइल में भी बांध सकती हैं।

नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया 2

नवरात्रि के पहले दिन लड़कियां साड़ी के अलावा सूट, कुर्ती के साथ सलवार, प्लाजो या पजामी को टीमअप करके एक आकर्षक लुक पा सकती हैं।

नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया 3

नवरात्रि की पूजा के समय आप एम्ब्रायडरी और बीट्स वाली लॉग स्कर्ट को एक सिल्क के टॉप या क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं।

नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया 4

इस दिन बच्चों को छोटे साइज के लहंगा-चोली या कुर्ती के साथ पजामी पहनाएं ये देखने में बेहद ही क्यूट और आकर्षक लगेगा।

नवरात्रि के स्पेशल आउटफिट आइडिया 5

नवरात्रि की पूजा के लिए घर के छोटे लड़कों को आप धोती-कुर्ता या कुर्ता-पजामा पहना सकती हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story