नवरात्रि रेसिपी : मां दुर्गा को भोग लगाने के लिए घर में झटपट ऐसे बनाएं स्वादिष्ट ''साबूदाना वड़ा'', ये है रेसिपी
चैत्र नवरात्रि 2019 (Chaitra Navratri 2019) शुरू होने वाले हैं। इस अवसर पर आप भी व्रत जरूर रखेंगी। इस दौरान ज्यादातर फलाहार ही खाया जाता है। इसीलिए आज हम आपको व्रत में खाए जा सकने वाली व्यंजन यानि नवरात्रि रेसिपी (Navratri Recipe) ''साबूदाना वड़ा'' रेसिपी (Sabudana Vada Recipe) बता रहे हैं।

X
श्रेष्ठाCreated On: 3 April 2019 3:36 PM GMT
Chaitra Navratri Recipe : चैत्र नवरात्रि 2019 (Chaitra Navratri 2019) शुरू होने वाले हैं। इस अवसर पर आप भी व्रत जरूर रखेंगी। इस दौरान ज्यादातर फलाहार ही खाया जाता है। इसीलिए आज हम आपको व्रत में खाए जा सकने वाली व्यंजन यानि नवरात्रि रेसिपी (Navratri Recipe) 'साबूदाना वड़ा' रेसिपी (Sabudana Vada Recipe) बता रहे हैं।
नवरात्रि रेसिपी : दुर्गा माता को भोग लगाने के लिए घर में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट 'मखाना चॅाप्स', ये है रेसिपी
साबूदाना वड़ा रेसिपी सामग्री (Sabudana Vada Recipe Ingredients)
साबूदाना : 2 कप
कच्चा आलू : 1/2 कप (कसा हुआ)
मूंगफली : 1 कप (दरदरी पिसी हुई)
हरी मिर्च: 1 टी स्पून (पिसी हुई)
नमक : स्वादानुसार
घी : आवश्यकतानुसार
हरा धनिया : सजाने के लिए (बारीक कटा हुआ)
साबूदाना वड़ा रेसिपी विधि (Sabudana Vada Recipe Process)
1. साबूदाना वड़ा रेसिपी (Sabudana Vada Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को अच्छे से धोकर, पानी में 2 घंटे तक भिगोकर रख दें।
2. जब वो अच्छे से भीग जाए तो बाकी सभी सामग्री उसमें मिलाकर, छोटे-छोटे गोले बनाकर चपटा करके वड़े बनाएं।
3. कड़ाही में घी गर्म करके वड़ों को तल लें।
4. तैयार साबूदाना वड़ों को बारीक कटे हुए हरे धनिए से सजाएं और फिर इमली या नारियल की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Navratri 2019 Chaitra Navratri Chaitra Navratri 2019 Navratri Recipe Sabudana Vada Recipe Sabudana Vada Recipe in hindi Sabudana Vada Banane ki Vidhi Sabudana Vada Banane ka Tarika Sabudana Vada Banane Ka tareeka in hindi Sabudana Vada kaise Baneye Navratri Special Sabudana Recipe Navratri Special Sabudana Vada नवरात्रि 2019 चैत्र नवरात्रि नवरात्रि रेसिपी साबूदाना वड़ा रेसिपी साबू�
Next Story