नवरात्रि 2018 - नवरात्रि पर मां दुर्गा को लगाएं साबूदाना खिचड़ी का भोग, ये है रेसिपी
साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं। इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है। हल्के मसालों में तैयार किया गया सागो या साबूदाना नवरात्रि में खाया जाता है। नवरात्रि के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है।

साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं। इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है। हल्के मसालों में तैयार किया गया सागो या साबूदाना नवरात्रि में खाया जाता है। नवरात्रि के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है।
इसलिए आज हम आपको व्रत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नवरात्रि 2018 : सिघाड़े के आटे के स्पेशल समोसों से नवरात्रि को बनाएं यादगार, ये है रेसिपी
साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी की सामग्री :
1 कप साबूदाना
(छीलकर हल्की भुनी हुई और कुटी हुई) 1/2 कप मूंगफली
2 टेबल स्पून घी
1 टी स्पून जीरा
3-4 साबुत लाल मिर्चः
8-10 कढ़ी पत्ता
2 टी स्पून सेंधा नमक
1 टी स्पून मिर्च पाउडर
1 टेबल स्पून हरा धनिया
1 टी स्पून हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टेबल स्पून नींबू का रस
यह भी पढ़ें : नवरात्रि 2018 : इस नवरात्रि में मां दुर्गा को लगाएं खास हॉट 'पनीर संदेश पुडिंग' का भोग, ये है रेसिपी
साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी की विधि :
1.साबूदाना को पानी से साफ करके पानी में एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें। ध्यान रहे पानी साबूदाना से तीन सेंटीमिटर ऊपर होना चाहिए। छलनी में छान लें।
2. अब एक मोटे कपड़े पर साबूदाने को एक घंटे के लिए फैलाकर छोड़ दें। साबूदाना से पानी पूरी तरह निकल जाना चाहिए, वरना बनाते समय साबूदाना चिपकने लगेगा।
3.अब साबूदाना, मूंगफली, नमक और मिर्च पाउडर को एक साथ मिलाएं। एक पैन में घी गर्म करें। उसमें जीरा, लाल मिर्च और कढ़ी पत्ते को तड़का लगाएं।
4.जब मिर्च हल्के गाढ़े रंग की हो जाए, तो इसमें साबूदाना डालें। हल्की आंच पर पकाएं। थोड़ी देर पका लेने के बाद इसे आंच से उतार लें।
5. तैयार साबूदाना खिचड़ी पर ऊपर से नींबू का रस डालकर मिलाएं और हरे धनिया, हरी मिर्च से गार्निश करके प्लेट में गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App