नवरात्रि 2018: मां दुर्गा को नवरात्रि पर सिघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी का लगाएं भोग, जानें रेसिपी
10 अक्टूबर 2018 से नवरात्रि के त्योहार की शुरूआत हो रही है। इस दिन सभी लोग व्रत और उपवास करते हुए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके बाद मां दुर्गा को व्रत में खाए जाने वाले आहार से बने प्रसाद का भोग लगाते हैं।

10 अक्टूबर 2018 से नवरात्रि के त्योहार की शुरूआत हो रही है। इस दिन सभी लोग व्रत और उपवास करते हुए मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके बाद मां दुर्गा को व्रत में खाए जाने वाले आहार से बने प्रसाद का भोग लगाते हैं।
आपने आज तक मां दुर्गा और भगवान को हमेशा मीठे पकवानों को भोग लगाया होगा, लेकिन आज हम आपको स्पेशल सिघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी की रेसिपी बता रहे हैं, क्योंकि व्रत में रोजाना मीठा खाना अच्छा नहीं लगता।
यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा पर मां को लगाएं स्पेशल साबूदाने के पकौड़े का भोग, जानें रेसिपी
सिंघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी की सामग्री
3 चौथाई कप सिंघाड़े का आटा
3/4 कप खट्टा दही
4 हरी मिर्च
3 चौथाई छोटा चम्मच सेंधा नमक
1 बड़ा चम्मच घी
1 कप पानी
नीबू का रस स्वादानुसार
1 बड़ा चम्मच गार्निश के लिए बारीक कटे हुए काजू,बादाम और पिस्ता
यह भी पढ़ें : नवरात्रि 2018: इस बार लुत्फ उठाएं स्वादिष्ट आलू पनीर कोफ्ते का, जानिए रेसिपी
सिंघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी की विधि :
1. सबसे पहले एक कढ़ाही में आधा बड़ा चम्मच घी गर्म करें, इसमें सिंघाड़े का आटा डालें और धीमी आंच पर आटे को सुनहरा होने तक भूनें लें।
2. अब एक थाली को थोड़ा सा घी लगाकर ग्रीस कर लें।
3. इसके बाद हरी मिर्च को अच्छी तरह धोकर बारीक काट लें और दही को एक कप पानी के साथ अच्छे से फेंट लें
4. अब कढ़ाही में बचे हुए घी को धीमी आंच पर गर्म करें और उसमें पहले से बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर कुछ सेकेंड्स के लिए भूनें।
5. हरी मिर्च के भुनने के बाद इसमें दही डालें और मिश्रण को एक उबाल तक गर्म करें।
6. दही के मिश्रण में उबाल आने के बाद उसमें धीरे-धीरे पहले से भूना हुआ सिघाड़े का आटा मिलाएं और इसे गाढ़े होने तक चलाते रहें।
7. जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तब इसमें नींबू का रस मिक्स करें।
8. अब पहले से घी से ग्रीस की गई थाली में मिश्रण को निकालें और एक मोटी परत बनाते हुए मिश्रण को थाली में फैलाएं और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
9. मिश्रण के ठंडा होने पर इसे चाकू की मदद से छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।
10. अब तैयार सिघाड़े के आटे की नमकीन बर्फी को फलाहारी चटनी या दही के साथ सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App