Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

डांडिया नाइट्स में सबको बनाना है अपना दीवाना, तो शिमर बेस्ड मेकअप लुक करें ट्राई

नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए मेकअप ट्रेंड में भी नए चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। इस बार आप चाहें तो शिमर बेस्ड मेकअप को अपनाकर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

डांडिया नाइट्स में सबको बनाना है अपना दीवाना, तो शिमर बेस्ड मेकअप लुक करें ट्राई
X

नवरात्र के साथ ही फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए मेकअप ट्रेंड में भी नए चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। इस बार आप चाहें तो शिमर बेस्ड मेकअप को अपनाकर अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

नवरात्र के दिनों में डांडिया फंक्शन जगह-जगह होते हैं। इस दौरान महिलाएं खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनती हैं, साथ ही मेकअप लुक भी हटकर चाहती हैं। इन दिनों शिमर बेस्ड मेकअप ट्रेंड में है। आप भी इन मेकअप टिप्स को आजमाकर अपने नवरात्र लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : अपनी साधारण सी दिखने वाली साड़ी को, इन खास टिप्स से बनाएं फैशनेवल और स्टाइलिश

मेकअप टिप्स :

शिमर का इस्तेमाल

आप मेकअप की शुरुआत में फाउंडेशन से पहले शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर फाउंडेशन में भी शिमर और एल्युमिनेटर मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।

जब आप इसे फिनिशिंग टच देंगी तो इससे आपके चेहरे पर एक शाइन नजर आएगी। अगर आप अपने फाउंडेशन को भी लॉन्ग लास्टिंग रखना चाहती हैं तो इसे आप ट्रांस्लूसेंट पावडर की मदद से सेट करें।

आइज मेकअप

चेहरे पर बेस बनाने के बाद बारी आती है आइज मेकअप की। आई मेकअप में मैट ब्राइट कलर्स प्रेफर करें। अगर आप चाहें तो कुछ बोल्ड कलर्स जैसे रेड और मैरून की मदद से भी स्मोकी आइज लुक क्रिएट कर सकती हैं। आइज मेकअप करते वक्त एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप फाउंडेशन में शिमर एड कर रही हैं तो ग्लिटर अवॉयड करें।

वहीं अगर आप आइज मेकअप में आईशैडो का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो ग्रीन, ब्लू, पर्पल कलर जैसे कलरफुल आईलाइनर लगा सकती हैं,ऐसा करने से आई मेकअप लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। आखिर में मस्कारा लगाकर आई मेकअप को फिनिशिंग लुक दें।

यह भी पढ़ें : हेयरफॉल और डैंड्रफ से हैं परेशान, ये आसान टिप्स करें फॉलो- तीन दिन में दिखेगा असर

रखें ध्यान

1.अगर आप ब्लशर का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे लाइट और मिनिमम ही रखें। अगर आप लाउड कलर्स का इस्तेमाल मेकअप में करेंगी तो इससे आपका मेकअप और चेहरा अच्छा नहीं लगेगा।

2.मेकअप के दौरान लुक को बैलेंस करना बेहद जरूरी है। मसलन, आप मेकअप में बोल्ड कलर यूज कर रही हैं तो लिपस्टिक लाइट कलर की यूज करें। इस तरह अगर आई मेकअप में लाइट कलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक पर बोल्ड कलर्स का सेलेक्शन किया जा सकता है।

3.अगर आप नवरात्र पार्टी या डांडिया पार्टी में जा रही हैं तो मेकअप को लंबे समय तक सेट करना जरूरी है। इसके लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल मेकअप फिनिश करने के बाद किया जाता है। लास्ट में चेहरे पर कुछ दूरी से सेटिंग स्प्रे लगाएं और इसे सूखने दें। सेटिंग स्प्रे के इस्तेमाल के बाद आपको बार-बार टचअप की जरूरत नहीं होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story