नाखून के पास की स्किन निकलने से परेशान? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स, बिना इंफेक्शन के मिलेगी राहत
Cuticles: नाखूनों पास की स्किन निकलने की समस्या से परेशान हैं तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स। बिना इंफेक्शन या साइड इफेक्ट्स के हो जाएंगे ठीक।

Tips For Hangnails: सर्दियों (Winter Season) के मौसम में ड्राइनेस के कारण वैसे तो बहुत सी परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन सबसे आम स्किन संबंधी समस्या जो देखने को मिलती है, वो हैंगनेल है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर हैंगनेल होता क्या है? दरअसल इस समस्या में नाखून की जड़ के चारों ओर वाली स्किन का एक हिस्सा ड्राईनेस के कारण बाहर आ जाता है। बता दें कि वैसे तो ये समस्या पैर और हाथ दोनों में हो सकती है, लेकिन हाथ में ये समस्या फिर भी ज्यादा होती है। ये एक बहुत ही आम समस्या है, लेकिन कुछ मामलों में इसमें खून निकलने और दर्द होने लगता है। ऐसे में फंगस और बैक्टीरिया के संपर्क में आने पर ये स्थिति खराब भी हो सकती है, इसलिए समय रहते इसका ट्रीटमेंट करना बहुत जरूरी है। आज की इस खबर में हम आपको हैंगनेल के उपचार के लिए घरेलू नुस्खा बताएंगे:-
हैंगनेल के लिए होम रेमेडीज
हैंगनेल की समस्या से निजाद पाने के लिए ज्यादातर लोग नेलकटर का इस्तेमाल करते हैं। वह बहार निकल रही स्किन को काटकर अलग कर देते हैं, जिस वजह से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। तो चलिए अब देखते हैं हैंगनेल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक सेफ इलाज क्या है:-
स्टेप्स में फॉलो करें ये रेमेडी
- हैंगनेल से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में गर्म पानी भरें और उसमें उंगलियों को 10 से 15 मिनट डूबाकर रखें। अगर आप चाहें तो पानी में जैतून और विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं।
- अगले स्टेप में हाथों को सुखाएं और हैंगनेल को काटने के लिए क्यूटिकल निप्पर (cuticle nippers) का इस्तेमाल करें। सावधानीपूर्वक क्यूटिकल को काटें वरना दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
- इसके बाद इंफेक्शन से बचने के लिए आप एंटी-बैक्टीरियल ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हैंगनेल बड़ा और दर्दनाक है तो बैंडऐड लगाइए।
- आखिरी स्टेप में हैंगनेल को पूरी तरह से ठीक करने के लिए दिन में कई बार मॉइस्चराइजर लगाएं। सूखेपन से निपटने के लिए पेट्रोलियम जेली, नारियल और ऑलिव ऑयल का का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नोट: हैंगनेल की समस्या से निपटने के लिए होम रेमेडीज अपनाई जा सकती हैं। लेकिन, अगर आपकी समस्या गंभीर है तो डॉक्टर्स की राय लें।