रेसिपी: घर पर फटाफट ऐसे बनाएं मूंगदाल का चीला, खाएं चटनी के साथ गरमा-गर्म
मूंगदाल का चीला आमतौर पर सभी को पसंद आता है, लेकिन अब आप इसे टेस्टा के साथ-साथ हेल्दी भी बना सकते हैं। पनीर में ताजा कतरी हुई सब्जियों को मिलाकर फिलिंग बनाकर मूंगदाल के चीले में भरकर बनाए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 March 2018 2:07 PM GMT
मूंगदाल का चीला आमतौर पर सभी को पसंद आता है, लेकिन अब आप इसे टेस्टा के साथ-साथ हेल्दी भी बना सकते हैं। पनीर में ताजा कतरी हुई सब्जियों को मिलाकर फिलिंग बनाकर मूंगदाल के चीले में भरकर बनाए।
इस तरह से बनाया गया गरमा-गर्म नाश्ता सुबह या शाम कभी भी खाया जा सकता है। यह टेस्टी और हेल्दी मूंगदाल का चीला बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी पसंद आएगा।
मूंगदाल चीला के लिए सामग्री
- मूंग दाल (भीगी हुई)- 1 कप (180 ग्राम)
- पनीर- 100 ग्राम
- शिमला मिर्च- आधा कप (बारीक कटी हुई)
- बेबी कॉर्न- आधा कप (बारीक कटी हुई)
- गाजर- आधा कप (बारीक कटा या कद्दूकस किया हुआ)
- हरा धनिया- 3-4 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- नमक- स्वादानुसार
- अदरक का पेस्ट- 1.5 छोटा चम्मच
- हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी हुई)
- तेल- 3-4 टेबल स्पून
ऐसे बनाएं
- सबसे पहले मूंग की दाल को पीसकर तैयार कर लीजिए।
- इसके लिए, मिक्सर जार में भीगी हुई मूंग की दाल डाल दीजिए।
- साथ ही 1 से 2 टेबल स्पून पानी, 1 हरी मिर्च मोटी-मोटी काटकर, ¾ चम्मच अदरक का पेस्ट और ¾ चम्मच नमक भी डाल दीजिए और इन्हें हल्का दरदरा पीसकर तैयार कर लीजिए।
- एक प्याले में पिसी हुई दाल निकाल लीजिए।
- इस हल्की दरदरी दाल में थोड़ा सा पानी मिलाकर पतला कर लीजिए।
- दाल की कन्सिस्टेन्सी बिल्कुल डोसा के बैटर की कन्सिस्टेन्सी जैसी होनी चाहिए।
स्टफिंग तैयार करने के लिए
- एक पैन गैस पर गरम कीजिए और इसमें 2 चम्मच तेल डालकर गरम कर लीजिए।
- इसमें ½ चम्मच अदरक का पेस्ट और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर हल्का सा भून लीजिए।
- इसके बाद, पैन में गाजर और बेबी कॉर्न डाल दीजिए और 1 मिनट भून लीजिए।
- 1 मिनट बाद, इसमें शिमला मिर्च और ½ चम्मच नमक डालकर और 1 मिनट सब्जियों को लगातार चलाते हुए भून लीजिए।
- सब्जियों को क्रन्ची ही रखना है। सब्जियों में हरा धनिया डाल दीजिए और मिक्स कर लीजिए।
- इन भुनी हुई सब्जियों को एक प्लेट में निकाल लीजिए ताकि ये जल्दी से ठंडा हो जाएं।
- फिर, सब्जियों में पनीर कद्दूकस करके डाल लीजिए और पनीर को सब्जियों में अच्छी तरह से मिला लीजिए। स्टफिंग बनकर तैयार है।
ऐसे तैयार करें चीला
- चीला सेकने के लिए तवे पर थोड़ा सा तेल डाल लीजिए और चारों ओर एक जैसा फैला दीजिए और तवे को और गरम होने दीजिए।
- दाल में थोड़ा सा हरा धनिया डाल दीजिए।
- चीला फैलाने के लिए एक चमचा भरकर बैटर तवे पर डाल दीजिए और चमचे को गोल-गोल घुमाते हुए पतला चीला फैला लीजिए।
- चीले को नीचे की ओर से अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए।
- चीले के ऊपर से थोड़ा सा गहरे रंग का होते ही, इसे पलट दीजिए और दूसरी ओर से हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए।
- आंच को अपने नियंत्रण में रखिए और जरूरतानुसार मध्यम या मध्यम तेज कर लीजिए।
- चीले को पलटकर पीछे की ओर से भी देख लीजिए। इस पर ब्राउन चित्ती आ गई है तो चीला सिककर तैयार है।
- चीले के इस ओर 3 छोटी चम्मच स्टफिंग रख दीजिए और चीले को दोनों किनारों से स्टफिंग को ढकते हुए मोड़ दीजिए।
- चीले को एक प्लेट में निकालकर रख लीजिए और इसी तरीके से सारे चीले बनाकर तैयार कर लीजिए।
- मूंग दाल के स्टफ्ड चीले तैयार हैं।
- इन्हें हरे धनिये की तीखी चटनी, मीठी चटनी या किसी भी अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व कीजिए और गरमागरम चीलों के स्वाद का आनंद उठाइए।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story