पेपर टेस्ट से हो सकेगी कैंसर रोग की जांच, एमआईटी के वैज्ञानिकों ने किया विकसित
haribhoomi.comCreated On: 26 Feb 2014 12:00 AM GMT

यह टेक्नॉलॉजी नैनोकणों पर आधारित है जो ट्यूमर प्रोटीन प्रोटेसेज के साथ संचार करते हैं। हर कण सैकड़ों की तादाद में बायोमार्कर छोड़ते हैं और मरीज के यूरिन में आसानी से इनका पता लगाया जा सकता है। भाटिया ने कहा कि हमने इस नए सिंथेटिक बायोमार्कर का इजाद करने के बाद इसका एनालिसिस करने के लिए अल्ट्रा मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट्स का यूज किया है।
Next Story