Miss Universe 2021: जानें खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu
यहां हम आपको हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Fitness Secret) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) खुद को फीट रखने के लिए क्या करती हैं।

Miss Universe 2021: जानें खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu (फोटो: इंस्टाग्राम )
भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है। भारत को यह खिताब तीसरी बार मिला है। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था। यहां हम आपको हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Fitness Secret) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) खुद को फीट रखने के लिए क्या करती हैं।
हरनाज संधू के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, वह रोजाना योग करती हैं ताकि वह अपनी बॉडी को फ्लेक्सिबल रख सकें। हरनाज संधू मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर देश के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है। फिटनेस के मामले में आप भी हरनाज सिंधु से टिप्स ले सकते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए हरनाज संधू ने लिखा- 'मैं योग के अभ्यास के माध्यम से ब्रह्मांड के साथ जुड़ी हुई हूं।'' उनकी इस वीडियो को काफी पसंद किया गया।
हरनाज के कई वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैं, जिनमे वह योग करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि 21 साल की हरनाज ने मिस यूनिवर्स के 70वें एडिशन के टॉप 3 फाइनलिस्ट में एंट्री की थी। मिस यूनिवर्स का यह कॉन्टेस्ट इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया।