मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी : नए साल पर घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट ''मिनी ऑनियन समोसा''
1 जनवरी 2019 से नए साल (Happy New Year 2019) शुरूआत होते ही सभी लोग जहां एक-दूसरे को नए साल की बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं लोग इस दिन कुछ नया ट्राई करना पसंद करेगें। चाहें वो खाने-पीने की चीजें हों। या फिर नए साल (New Year) पर नए कपड़े पहनकर ऑफिस या बाहर दोस्तों के साथ बाहर आउटिंग पर जाना।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Jan 2019 11:09 AM GMT
Mini Onion Samosa Recipe
1 जनवरी 2019 से नए साल (Happy New Year 2019) शुरूआत होते ही सभी लोग जहां एक-दूसरे को नए साल की बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं लोग इस दिन कुछ नया ट्राई करना पसंद करेगें। चाहें वो खाने-पीने की चीजें हों। या फिर नए साल (New Year) पर नए कपड़े पहनकर ऑफिस या बाहर दोस्तों के साथ बाहर आउटिंग पर जाना। अगर आप घर पर ही रहकर कुछ नया खाना स्वाद चखना चाहते हैं, तो आज हम आपको 'मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी' (Mini Onion Samosa Recipe) बता रहे हैं। जी हां, आपने आज तक आलू और मटर से बने समोसों का ही स्वाद लिया होगा। लेकिन कभी भी प्याज से बने समोसों के बारे में नहीं सुना होगा। 'मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी' (Mini Onion Samosa Recipe) को घर पर बड़ी ही आसानी से बनाया जा सकता है।
घर में नए साल पर ऐसे झटपट बनाएं Tasty 'ब्रेड मालपुआ'

मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी सामग्री (Mini Onion Samosa Recipe Ingredients)
आटा बनाने के लिए
सादा आटा या मैदा - 1/2 कप
तेल - 1 बड़ा चम्मच
नमक - स्वादअनुसार
फीलिंग के लिए भरने के लिए
प्याज - 1 कप बारीक कटा
तेल - 2 चम्मच
बेसन - 1 बड़ा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
गरम मसाला - 1/2 टीस्पून
अमचूर पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
हरा धनिया - 2 बड़ा चम्मच कटा
नमक - स्वादअनुसार
तेल - तलने के लिए

मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी विधि (Mini Onion Samosa Recipe Process)
1. मिनी ऑनियन समोसा (Mini Onion Samosa) बनाने से पहले उसका आटा तैयार करने के लिए एक बड़े बर्तन में मैदा या आटा लें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंद लें, फिर एक तरफ रख दें।
2. मिनी ऑनियन समोसा (Mini Onion Samosa) की फीलिंग बनाने के लिए अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालकर भून लें।
3. जब जीरा भून जाए, तो उसमें बारीक कटे प्याज और नमक डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट के लिए भून लें।
4. इसके बाद पैन को गैस से उतार लें, फिर लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया और बेसन डालें और अच्छी तरह से मिलाएं और एक तरफ रख दें।
5. इसके बाद पहले से गूंदे हुए आटे को चिकना बनाएं और आटे को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लें।
6. अब एक- एक कर आटे के टुकड़ों को बेलन की मदद से अंडाकार में बेल लें।
7. इसके बाद एक चाकू की मदद से आटे की बेली हुई अंडाकार पूरी को काट लें।
8. फिर एक भाग लें और किनारों को मिलाकर एक शंकु बनाएं, फिर इसके बाद शंकु आकार में एक चम्मच प्याज की फीलिंग भरें और पानी के साथ सील कर दें।
9. इसके बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फिर सावधानी के साथ सारे समोसों को एक-एक कर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें।
10. अब तैयार मिनी ऑनियन समोसा (Mini Onion Samosa) को प्लेट में निकालें और टॉमेटो कैचअप या हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mini Onion Samosa Recipe Samosa Recipe Onion Samosa Recipe Snacks Recipes Snack Recipe in hindi Starter Recipe Crispy Irani Samosa classic evening snacks recipes Irani samosa Popular as Irani samosa it has a crisp exterior with a spiced onion stuffing Deep Fried Indian Starter Indian Starter Recipe Street Food Recipe Indian Snack Recipe मिनी ऑनियन समोसा रेसिपी समोसा रेसिपी इंडियन स्ट्रीट फूड स्न
Next Story