Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

किसी भी फंक्शन में तैयार होने के लिए बेस्ट हैं ये मेकअप टिप्स

किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए लड़कियां कई दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं। पार्टी में जाने से पहले तैयारी तो करनी ही चाहिए लेकिन ब्यूटी टिप्स के लिए आपकी स्मार्टनेस आपको अच्छा और स्टनिंग लुक दे सकता है।

किसी भी फंक्शन में तैयार होने के लिए बेस्ट हैं ये मेकअप टिप्स
X

किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए लड़कियां कई दिन पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं। पार्टी में जाने से पहले तैयारी तो करनी ही चाहिए लेकिन ब्यूटी टिप्स के लिए आपकी स्मार्टनेस आपको अच्छा और स्टनिंग लुक दे सकता है।

पार्टी या फंक्शन में जाने का यह मतलब नहीं है कि खूब मेकअप कर लें। कभी-कभी लाइट मेकअप भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता हैं। यह सबसे जरूरी होता है कि आप पार्टी के लिए किस तरह तैयार हों, जिससे आप खूबसूरत दिखें। जानिए किस पार्टी के लिए कैसे तैयार हों...

पार्टी से पहले तैयार होने के लिए टिप्स

  • पार्टी के लिए मेकअप करने से पहले स्किन की क्लींजिंग और टोनिंग बहुत जरूरी है
  • क्लींजिंग के बाद स्किन को मॉइश्यराइज करने के लिए अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। फेस पर हेल्दी ग्लो लाने के लिए अच्छी तरह से मसाज करें
  • अब थोड़ा फाउंडेशन अपनी उंगलियों पर लेकर चेहरे पर थपथपाएं और ब्लेंडिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें
  • इसके बाद हेयर लाइन और चीक बोंस को सही आकार दे सकती हैं। ब्लशर लगाने के लिए पहले हल्का सा मुस्कराएं और तब ब्रश से चीक बोंस पर हल्के हाथ से रब करें
  • इसके बाद आइशैडो के लिए ब्रश से ऊपरी पलकों पर ब्रो बोन तक आइशैडो लगाएं और हल्का ब्लेंड करें। थोड़ा सा शैडो निचली पलकों पर भी लगा सकती हैं
  • ऊपरी पलकों पर मस्कारा लगाकर लुक को कंप्लीट करें
  • होंठों के लिए लिप बाम या प्राइमर को बेस की तरह लगाएं और उसके बाद कोरल लिप पेंसिल से होंठों को भरें
  • इसी शेड से एक शेड डार्क कलर की लिप पेंसिल से होंठों की आउटलाइन करें और ब्रश की मदद से हल्का ब्लेंड करें
  • आइब्रो के लिए भौहों के हल्के हिस्सों को डार्क ब्राउन शेड वाली आइब्रो पेंसिल से डार्क करें
  • अच्छे हेयरस्टाइल के लिए बालों को ब्लो ड्राइ करके सीधा कर लें और जो हेयरस्टाइल आप पर सूट करें वह करें
  • स्टाइलिंग जेल का यूज करके इसे चिकना और शाइनी बना सकती हैं

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story