तीज स्पेशल : दमकता रूप पाने के यूजफुल टिप्स
????? ?????, ?????? ????????Created On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT Last Updated On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT
प्यारी सी बिंदी
पारंपरिक श्रंगार बिंदी के बगैर अधूरा लगता है। इस मौके पर कुमकुम की बिंदी लगाने से बचें, क्योंकि ये पसीने से फैल सकती है। इसकी जगह अपनी ड्रेस से मैचिंग स्टिकर बिंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहें, तो नग या स्वरोस्की जड़ित बिंदी भी लगा सकती हैं।
Next Story