तीज स्पेशल : दमकता रूप पाने के यूजफुल टिप्स
जानिए, तीज मेकअप के टिप्स
X
????? ?????, ?????? ????????Created On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT
हरियाली तीज
हरियाली से सजे सावन के मौसम में पूरी प्रकृति पर खूबसूरती का खुमार छा जाता है। ऐसे में आता है हरियाली तीज का त्योहार। तीज के मौके पर आप दूसरों से अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं, तो मेकअप का सहारा ले सकती हैं। लेकिन आपको परफेक्ट मेकअप लुक तभी मिलेगा, जब आप सारे स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करेंगी। जानिए, तीज मेकअप के टिप्स।
क्लीनिंग
किसी भी मेकअप में सबसे जरूरी है, साफ-सुथरी और निखरी त्वचा, इसीलिए मेकअप से पहले अपने चेहरे को स्किन के अनुसार क्लींजिंग मिल्क या एस्टिंÑजेंट से क्लीन कर लें। उमस भरे इस मौसम में टोनिंग बेहद अनिवार्य है, इसके लिए आप किसी मलमल के कपड़े में बर्फ डालकर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के से मल सकती हैं। इससे पोर्स तो बंद हो ही जाएंगे और मेकअप भी देर तक टिका रहेगा। यूं तो मेकअप से पहले स्किन को मॉयश्चराइज करना जरूरी होता है, लेकिन क्योंकि इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है, तो ऐसे में आप इसे छोड़ भी सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप मॉयश्चराइजिंग लोशन से कुछ मिनट तक हल्के-हल्के मसाज कर सकती हैं।
वॉटर प्रूफ बेस
अपनी त्वचा से अनचाहे दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं। कंसीलर को अपनी अंगुली में लेकर प्रभावित स्थान पर हल्के से थपथपा कर लगाएं, जिससे कंसीलर आपकी स्किन में अच्छे से समा जाए। इसके बाद टू-वे केक के स्पंज को गीला करके एकसार पूरे चेहरे पर लगा लें। ये एक क्विक वॉटर-प्रूफ बेस है।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, आदर इम्पोर्टेन्ट टिप्स -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story