बार-बार आंखोंं के फैलने वाले काजल से हैं परेशान, तो ये स्टेप्स करें फॉलो
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 Dec 2018 12:04 AM GMT

अक्सर महिलाएं और लड़कियां काजल को गलत तरीके से लगाती हैं जिसकी वजह से वो फैलता है।
अगर आप काजल को बाहर से अंदर के कोने की तरफ लगाएगीं ,तो काजल फैलने के चांसेंस कम होते हैं।
हमेशा आंख के बाहरी कोने से अंदर वाले कोने तक छोटे-छोटे स्ट्रॉक में ही काजल लगाएं।
Next Story