ठंड में ऐसे करें होठों की देखभाल, सुर्ख लाल होकर बढ़ा देंगे चेहरे की चमक
खुबसूरत गुलाबी होठो कि तुलना, अक्सर गुलाब कि कोमल पंखुड़ियो से कि जाती हैं चेहरे का अहम हिस्सा, हमारे होंठ ही हैं जिनसे हम पुरषों को अपनी और आकर्षित करतें हैं|

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Dec 2017 2:59 PM GMT
खुबसूरत गुलाबी होठो कि तुलना, अक्सर गुलाब कि कोमल पँखुडियो से कि जाती हैं चेहरे का अहम हिस्सा ,हमारे होंठ ही हैं जिनसे हम पुरषों को अपनी और आकर्षित करतें हैं|
आपके सुन्दर होठों की एक हलकी सी मुस्कुराहट देख कर लोग खुश हो जाते है, मगर यही होंठ अगर सुन्दर और आकर्षक न दिखे तो कितना भी सुन्दर चेहरा हो, वो आकर्षक नहीं दिखाई देता|
लेकिन सर्दी कें मौसम में होंठ फटने लगते हैं उनकी नमी जाने लगती हैं इन होंठो कि देखभाल कैसें कि जाएं, जिससे वे कोमल रहे और इनकी रंगत गुलाबी बनी रहें|
आइए जानतें है इसके कुछ टिप्स
- यदि होंठ फटते हैं तो नाभि पर तेल या देसी घी की बुँदे रात को सोते समय लगाएं |
- घिसे हुए नारियल का दूध निकालकर होठों पर लगाएं इससे होठों का गुलाबीपन और कोमलता कायम रहती हैं |
- होठों की सुन्दरता बढ़ाने में लिपस्टिक का भी योगदान होता हैं| लिपस्टिक का चुनाव अपनी त्वचा के रंग को ध्यान में रखतें हुए करना चाहिए |
- यदि होठों को पतला दिखाना चाहती हैं तो थोड़ा बाहर कि तरफ आउटलाइन बनाएं |
- होठों को चमकदार दिखाना चाहती हैं, तो लिप्ग्लास का प्रयोग करें यह होठों को मुलायम बनाने में सहायक होता हैं |
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story