Fashion Trends: इन दिनों ट्रेंड में है ''वेल्वेट फैब्रिक'', इंडियन से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस की धूम
इन दिनों वेलवेट फैब्रिक ड्रेसेस फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। यही वजह है कि इन ड्रेसेस को हर ओकेजन पर कैरी किया जा सकता है।

इन दिनों वेलवेट फैब्रिक ड्रेसेस फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। नए ट्रेंड में इनमें कलर कॉम्बिनेशन, डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट भी खूब किए गए हैं।
यही वजह है कि इन ड्रेसेस को हर ओकेजन पर कैरी किया जा सकता है। लेटेस्ट वेलवेट ड्रेसेज ट्रेंड के बारे में फैशन डिजाइनर बावा मल्होत्रा पूरी जानकारी दे रहे हैं।
वेलवेट फैब्रिक्स महिलाओं को काफी पसंद आती है। इस फैब्रिक की ड्रेसेस से क्लासी, स्टाइलिश लुक आसानी से मिल जाता है। खासकर पार्टी, फंक्शन में वेलवेट ड्रेसेस बहुत अच्छी लगती हैं।
इन दिनों डिफरेंट डिजाइन, कलर्स में वेलवेट ड्रेसेस यंग गर्ल्स के साथ मिड एज वूमेन को खूब भा रही हैं। आप भी अपने ड्रेसअप लुक के लिए वेलवेट ड्रेसेस को ट्राई कर सकती हैं।
गाउन
वेलवेट गाउन आपको अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इन दिनों वेलवेट गाउन पर कई तरह के डिजाइंस, स्टाइल के जरिए डिफरेंट लुक दिया जा रहा है। इनमें लेस वेलवेट गाउन, बीडेड वेलवेट गाउन, ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन, वन शोल्डर वेलवेट गाउन, ड्रेपिंग वेलवेट गाउन, एंब्रॉयडरी वेलवेट गाउन, गोल्ड निटिंग वेलवेट गाउन शामिल हैं। इन्हें आप पार्टी, फंक्शन में कैरी कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मेकअप के बाद आंखों को ऐसे दें परफेक्ट लुक, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
मैक्सी ड्रेस
अगर आपको गाउन कैरी करना पसंद नहीं है या इसमें कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं, तो वेलवेट मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इनका अपना अलग ही अंदाज होता है। इसमें अलग-अलग पैटर्न आपको आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही यह बहुत कंफर्टेबल भी होती हैं। इन्हें आप पार्टी, फंक्शन में ही नहीं, फ्रेंड्स गेट-टूगेदर में भी पहन सकती हैं।
जंप सूट
अगर आप कॉटन के जंप सूट कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो वेलवेट फैब्रिक से बने जंप सूट पहन सकती हैं। इसमें भी कई तरह के स्टाइल हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं। इस सॉफ्ट फैब्रिक से बने स्टाइलिश जंप सूट आपको डिफरेंट लुक देंगे।
पैंट सूट
पैंट सूट भी इन दिनों वेलवेट ड्रेसेस में इन हैं। इसमें ऑफिस को ध्यान में रखकर भी पैंट सूट तैयार किए गए हैं, जिससे आपको परफेक्ट ऑफिस लुक मिलेगा। यह स्टाइल को ऑफिस मीटिंग या किसी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।
कलर रेंज
वेलवेट फैब्रिक में कलर की बात करें, तो इसमें मैरून, वाइन रेड, ग्रीन,मेजेंटा, ब्लू, ब्राउन और ब्लैक जैसे कलर्स ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। आप इनमें से ऑकेजन के अकॉर्डिंग कोई भी कलर चुन सकती हैं।
रखें ध्यान
- जब भी वेलवेट ड्रेस कैरी करें, तो उसकी फिटिंग का ख्याल रखें, अगर वेलवेट ड्रेस लूज होगी, तो आपका लुक खराब नजर आएगा।
- अगर ड्रेस में दो कलर्स का यूज है, तो देख लें कि जहां से एक वेलवेट पीस, दूसरे से जुड़ रहा है, वहां पर सिलाई अच्छे से की गई हो, वरना यह देखने में अच्छा नहीं लगेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App