कुट्टू-बूंदी रायता बढ़ाएगा खाने का स्वाद, जानें रेसिपी
हरियाली तीज (13 अगस्त) के दिन खुशहाल दांपत्य जीवन की मंगलकामना के साथ आप व्रत जरूर रखेंगी। इस मौके पर कई तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं।

X
ओ.पी. गुप्ताCreated On: 13 Aug 2018 2:43 PM GMT
हरियाली तीज (13 अगस्त) के दिन खुशहाल दांपत्य जीवन की मंगलकामना के साथ आप व्रत जरूर रखेंगी। इस मौके पर कई तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं। इस अवसर के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मीठे-नमकीन स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने की विधि।
सामग्री
दही: 1 कप, फ्रेश क्रीम : 1 बड़ा चम्मच, सेंधा नमक: स्वादानुसार, भुना जीरा: 1/2 छोटा चम्मच, काली मिर्च पावडर: 1/4 छोटा चम्मच, कुट्टू का आटा: 2 बड़े चम्मच, घी या रिफाइंड तेल: आवश्यकतानुसार।
विधि
कुट्टू के आटे में सेंधा नमक और एक छोटा चम्मच तेल मिलाएं। आवश्यकतानुसार पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाएं। घोल को अच्छी तरह फेंटें। कड़ाही में तेल गर्म करें। मोटे छेद वाली छलनी में घोल डालकर गर्म तेल में बूंदी डालें। मध्यम आंच पर उलट-पलट कर सेंकें। कड़ाही से निकाल कर बूंदी अलग रख दें। दही को फेंटकर फ्रेश क्रीम, सेंधा नमक, भुना जीरा और काली मिर्च डालें। बूंदी ठंडी होने पर मिलाएं। कुट्टू-बूंदी रायता तैयार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story