चुनावी मौसम में दिखना है नेता जैसा स्टाइलिश, तो पहनें इस तरह के कुर्ते
गर्मियों के दिनों की शुरुआत होते ही लोग अक्सर खुद को कूल और ठंडा रखने के लिए जहां नींबू पानी,जूस,आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद करते हैं। तो वहीं बार-बार आने वाले पसीने को सोखने वाले कूल फैब्रिक यानि कॉटन के कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। अगर आप भी गर्मियों के कपड़ों की शॉपिंग करने वाले हैं, तो आज हम आपको कूल और अट्रेक्टिव लुक के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिसे अपनाकर आप न सिर्फ नेता की तरह दिख सकते हैं बल्कि गर्मी के मौसम में खुद को कूल रख सकेगें।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 April 2019 5:40 PM GMT
Boys Fashion Tips for Summer : गर्मियों के दिनों की शुरुआत होते ही लोग अक्सर खुद को कूल और ठंडा रखने के लिए जहां नींबू पानी,जूस,आईसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करना पसंद करते हैं। तो वहीं बार-बार आने वाले पसीने को सोखने वाले कूल फैब्रिक यानि कॉटन के कपड़ों की शॉपिंग करते हैं। अगर आप भी गर्मियों के कपड़ों की शॉपिंग करने वाले हैं, तो आज हम आपको कूल और अट्रेक्टिव लुक के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिसे अपनाकर आप न सिर्फ नेता की तरह दिख सकते हैं बल्कि गर्मी के मौसम में खुद को कूल रख सकेगें।
लड़कियों को गर्मी के मौसम में भी दिखना है स्टाइलिश और कूल, तो अपनाएं ये खास टिप्स
गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स :
गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स 1
गर्मी में अक्सर लोग पतले और पसीने को सोखने वाले फैब्रिक पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में कॉटन कुर्ता और पजामा लड़कों का भी सबसे पसंदीदा आउटफिट होता है। क्योंकि ये पहनने में आरामदायक और देखने में बेहद आकर्षक लगता है। वैसे भी कुर्ता-पजामा हमारे यहां पुरुषों का एक ट्रेडिशनल ड्रेसअप माना जाता है।

गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स 2
गर्मियों में लड़कों को खुद को कंफर्टेबल और कूल दिखने के साथ ही स्टाइलिश दिखना है, तो हल्के रंग की कॉटन कुर्ते, शर्ट्स या टी-शर्ट्स को कॉटन ट्रॉउजर्स या पजामे के साथ टीमअप करें।

गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स 3
लड़कियों की तरह लड़कों पर भी कॉटन कुर्ती के साथ पजामी बेहद अट्रेक्टिव लगती है। अगर लड़कों को गर्मियों में स्टाइलिश भी दिखना है, तो ऐसे में हल्के कॉटन की कुर्ती जरूर ट्राई करें।

गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स 4
अगर आप गर्मियों में खुद को कूल रखना चाहते हैं, तो ऐसे में हल्के रंगों के कॉटन के कुर्ते या कुर्ता स्टाइल जींस के साथ टीमअप कर सकते हैं।

गर्मियों में लड़कों स्टाइलिश और कूल बनाने के टिप्स 5
आमतौर पर लड़के गर्मियों को टी-शर्ट और जींस पहनना पसंद करते हैं। तो उसे स्टाइलिश बनाने के लिए आप खादी की लाइट वेट जैकेट या स्टोल भी पहन सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Boy Fashion Tips Summer Boys Fashion Tips Boys Fashion Tips in hindi Boys Fashion Tips Summer Summer Fashion Tips Summer Fashion Tips Boys Summer Fashion Tips in hindi Summer Fashion Tips men Summer Fashion Tips men in hindi summer outfits ideas summer outfits men summer outfits summer outfits skinny guys summer outfits with jeans mens लड़के पुरुष गर्मी फैशन टिप्स Fashion Tips Women Fashion Tips Men Fashion फैशन टिप्स
Next Story