Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Soap Side Effects: इस वजह से चेहरे पर नहीं करना चाहिए साबुन का इस्तेमाल, यहां पढ़ें इसकी वजह

Disadvantages of Soap: हमें अक्सर चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। इसके पीछे कई कारण हैं, जो आपको पता होने चाहिए।

Soap should not be used on the face
X

चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Side Effects Of Soap On Skin: हम में से ज्यादातर लोग अपने चेहरे को धोने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने चेहरे को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह ये है कि लोग साबुन से होने वाले खतरनाक साइड इफेक्ट्स के बारे में जानते नहीं हैं। उन्हें यह पता ही नहीं है कि चेहरे पर साबुन लगाने से स्किन बुरी तरह से खराब हो सकती है।

वैसे तो, साबुन का इस्तेमाल बहुत पुराने समय से किया जा रहा है, फिर भी ये आपके चेहरे की स्किन को खराब कर सकता है। विशेषज्ञों की मानें, तो साबुन सबसे खराब स्किन प्रोडक्ट होता है। ये न सिर्फ आपकी स्किन, बल्कि चेहरे से भी नमी छीन लेता है। स्किन एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप रोजाना अपने चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको स्किन संबंधी समस्या हो सकती है। साथ ही, आपकी त्वचा रूखी- सुखी और बेजान हो जाएगी।

जानिए चेहरे पर क्यों न करें साबुन का इस्तेमाल

- रूखी स्किन: साबुन से चेहरा धोने की वजह से आपकी स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। साबुन में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकता हैं। साथ ही इसकी वजह से आपका फेस ड्राई हो सकता है। साबुन के इस्तेमाल से स्किन पर झुर्रियां, रेडनेस और जलन की समस्या भी हो सकती है।

- पीएच लेवल में बदलाव: बता दें कि इंसान की स्किन नेचर में एसिडिक होती है। वहीं, साबुन एल्कलाइन बेस्ड होता है, ऐसे में स्किन का पीएच लेवल बिगड़ जाता है। हेल्दी स्किन के लिए आपको पीएच लेवल बैलेंस में रखना बहुत जरूरी होता है। पीएच लेवल सही होने पर आपकी स्किन न सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन से बच सकेगी, बल्कि ड्राई भी नहीं होगी।

- नेचुरल ऑयल में कमी: अगर आप अपना चेहरा धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है। साथ ही, इसकी वजह से आपकी स्किन ड्राई और सख्त हो सकती है। ऐसे में चेहरे के नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के लिए साबुन से अपना चेहरा धोने से आपको बचना चाहिए।

और पढ़ें
Next Story