घर पर बनाएं स्वादिष्ट मसाला नहीं पालक डोसाः रेसिपी
साउथ इंडियन फूड सबको पसंद होता है।

साउथ इंडियन फूड किसे नहीं पसंद होता है। चाहे इडली, सांभर वड़ा या सांभर डोसा हो, इनका नाम सुनकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है।
आज हम आपको मसाला डोसा नहीं, बल्कि कुछ पालक डोसा की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं...
सामग्री-
पालक- 1 कप उबला हुआ
बेसन- आधा कप
चावल का आटा- आधा कप
अदरक- 1 छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
हरी मिर्च – 3-4 बारीक कटी हुई
हींग – चुटकीभर
स्वादानुसार नमक
तेल
विधि-
सबसे पहले पालक को पीस लें और इसकी प्यूरी तैयार कर लें। अब एक बर्तन में चावल का आटा, बेसन, अदरक, पालक प्यूरी, हींग, नमक और कटी हरी मिर्च डालें।
इसके बाद इसमें पानी मिलाकर डोसा के लिए गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
अब मध्यम आंच पर नॉनस्टिक तवा रखें, जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें 4 बड़ा चम्मच घोल डालें और कटोरी से फैलाकर डोसा का आकार दें।
जब यह पकने लगे तो इसमें तेल की कुछ बूंदें डाल दें और पलटकर सुनहरा होने तक सेक लें।
इसी तरीके से आप घोल से सारे डोसे तैयार कर लें। इन्हें नारियल या हरी धनिए की चटनी के साथ सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App