Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Parenting Tips: बच्चे कर रहे गलत भाषा का इस्तेमाल, तो ऐसे छुड़वाएं बुरी आदत

Parenting Tips: अगर आपके बच्चे गलत भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करें।

Stop children from using bad language.
X

बच्चों को बुरी भाषा का इस्तेमाल करने से रोकें।

How To Prevent Child From Using Bad Words: आपने अक्सर सुना होगा कि बच्चे के स्वभाव पर आसपास के वातावरण का काफी असर पड़ता है। बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं। यही कारण हैं कि वे बड़ी ही आसानी से अपने आसपास के माहौल में हो रही चीजों को सीख लेते हैं। ऐसे में सभी माता-पिता यह चाहते हैं कि उनका बच्‍चा अच्‍छी संगत में रहे और अच्छी आदतें सीखें। वह अपने बच्चे की परवरिश में किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे बच्चे बाहरी दुनिया में मिलना-जुलना शुरू करते हैं, उनकी संगत और स्वभाव दोनों में बदलाव होते हैं। ऐसे में अगर वे गालियां देना सीख गए हैं या गंदी भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, तो माता-पिता को अलर्ट हो जाना चहिये। आप कुछ बहुत ही आसान टिप्स को फॉलो कर के उनकी इस गंदी आदत को छुड़वा (Parenting Tips) सकते हैं।

बच्‍चों को गाली देने से कैसे रोक सकते हैं:-

- अगर आपका बच्‍चा आपके सामने कभी गंदी भाषा का इस्‍तेमाल करे, तो आपको उसे शुरुआत से ही टोकना चहिये। आप उन्हें प्‍यार से समझाएं कि उन्हें इस तरह की गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

- अगर आप बच्चे को गंदी आदतों से बचाना चाहते हैं, तो अपने बच्चे की संगत पर नजर रखना शुरू करें। इस तरह आपको पता रहेगा कि आखिर उसके दोस्‍तों का सर्कल कैसा है और वह अच्छे बच्चों के साथ है भी या नहीं।

- आजकल के समय में बच्चों को अच्छे और बुरे में फर्क करना आना चाहिए। बच्चे मासूम होते हैं, उन्‍हें अच्छाई और बुराई के बीच का अंतर नहीं समझ आता। ऐसे में आपकी जिम्‍मेदारी है कि आप उसे समझाएं कि बुरी भाषा और बुरे लोगों की संगत में रहना उनके फ्यूचर के लिए कितना नेगेटिव साबित होगा।

- हर बच्चे के लिए उसके माता-पिता उसके रोल मॉडल होते हैं। ऐसे में आपको भी कभी बच्चों के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे के मन में यह आएगा कि उसके पैरेंट्स भी ऐसी भाषा बोलते हैं।

- अगर आपका बच्‍चा कोई अपशब्‍द बोले, तो उससे प्‍यार से उसका मतलब पूछ सकते हैं। ऐसा करने से वो शर्मिंदा होंगे और उन्हें समझ आ जाएगा कि वह गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Also Read: बच्चों के जंक फूड खाने की बुरी आदत कैसे छुड़ाएं, यहां देखें Parenting Tips

और पढ़ें
Next Story