गर्मी में लें फलों का मजा, लीची से बनाएं खीर- रेसिपी
गर्मी में ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए।

गर्मी में ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर हाइड्रेट बना रहता है। तो फलों से बनाएं कुछ लजीज डिश।
क्या आपने लीची से बनी खीर खाई है, अगर नहीं तो इस आसान रेसिपी के साथ बनाएं स्वादिष्ट लीची खीर...
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बनाएं तरबूज के छिलके की सब्जी
सामग्री-
दूध 5 लीटर
लीची 500 ग्राम
खोया एक पाव
बासमती चावल एक कटोरी
चीनी स्वादानुसार
सजाने के लिए पिसते बादाम कटे हुए
गुलाबजल
हरी इलायची कुटी हुई
इसे भी पढ़ें- 'भरवा नारियल परवल' डिश से आ जाएगा मुंह में पानी, बनाने में लगेंगे बस 15 मिनट
विधि-
लीची को छोटा छोटा काट लें। चावल भिगो कर मोटा पीस लें। दूध को गर्म करें चावल मिलाएं और एक सार होने तक पकाएं। खोया चीनी मिला कर गाढ़ी खीर की तरह बना लें और थोड़ी-सी ठंडी होने पर लीची के टुकड़े मिला कर कटे हुए बादाम पिस्ते गुलाबजल और इलायची से गार्निश करें। लीची स्वाद लिए ठंडी खीर गर्मी में यह बहुत राहत देती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App