'तारे जमीन पर' मूवी के ईशान को थी ऑटिज्म की बीमारी, जानें कितनी गंभीर और कैसे करें बचाव?
Autism spectrum disorder: जानें कितनी गंभीर हो सकती है यह बीमारी और साथ ही जानिए इसके लक्षण और बचाव।

जानें क्या है ऑटिज्म की समस्या
Know Aboutr Autism, Treatment And Sypmtoms: आप सभी को आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तारे जमीन पर' तो याद ही होगी। उसमें मैन किरदार ईशान अवस्थी को एक समस्या थी, जिसकी वजह से वो कुछ भी पढ़ लिख नहीं पाता था क्योंकि उसके मुताबिक आंखों के सामने शब्द डांस करते रहते थे, उस बच्चे के टीचर्स और सहपाठी उसका मजाक बनाते थे। मूवी देखते वक्त आपको इस बात पर हंसी आई होगी, लेकिन क्या आप जाते हैं कि ये एक बहुत ही गंभीर बीमारी होती है। जी हां, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक हर 100 में से एक बच्चे में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (autism spectrum disorder) होता है। आइये जानते हैं इस बीमारी के बारे में सबकुछ:-
ऑटिज्म क्या बीमारी है? (What is Autism)
ऑटिज्म इंसान की ग्रोथ यानी विकास से संबंधित एक बीमारी है, जिससे इंसान की जिंदगी पर बहुत बुरा प्रभाव होता है। बता दें कि इस समस्या की पहचान कुछ लोगों में बचपन से ही हो जाती है, लेकिन ज्यादातर इसकी बीमारी की पहचान बहुत देर से होती है। इस समस्या का इलाज देर से होने की वजह से ऑटिज्म के पीड़ितों के प्रति लोगों का व्यवहार बहुत ही निराशाजनक और भेदभाव वाला होता है। ऑटिज्म विकार में व्यक्ति सामाजिक नहीं हो पाता और उसे लोगों से कम्यूनिकेट करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से वह दुनिया से दूर अकेला रहना पसंद करने लगते हैं।
ऑटिज्म का इलाज कैसे किया जा सकता है?(What are the treatments for autism)
ऑटिज्म का कोई पर्टिकुलर इलाज नहीं है। यही कारण है कि जो माता-पिता इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों की परवरिश कर रहे होते हैं। वह इस स्थिति से निपटने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। कुछ तरह थेरेपी की मदद से ऑटिज्म के लक्षणों को ठीक करने की कोशिश की जाती है। इन थेरेपी में होमियोपैथिक, हर्बल और बच्चे की पढ़ाई को लेकर देखभाल आदि को एक साथ जोड़कर ट्रीटमेंट किया जाता है। इससे ऑटिस्टिक रोगियों में तंत्रिका तंत्र (Nervous System) के कामकाज में बैलेंस बनाए रखता है।
अब हम इन थेरेपी के मुद्दे पर बात करेंगे:–
हर्बल थेरेपी क्या है? ( What Is Herbal Therapy)
ऑटिज्म (autism) से जुड़ी कुछ दवाएं इस बीमारी से ग्रस्त इंसान के बढ़े हुए एनर्जी लेवल को कंट्रोल करने, खुद को नुकसान पहुंचाने के नेचर (Self-harming Behaviour) और किसी भी चीज में ध्यान केंद्रित करने में समस्या की कई अन्य दिक्कतों के उपचार में मदद करती हैं। हर्बल उपचार ऑटिज्म के रोगियों के लिए एक सेफ ऑप्शन की तरह काम करता है। इनमें हर्बल चाय और टिंक्चर के शांत करने वाला प्रभाव को शामिल किया जाता है। इस उपचार में एक फूल जिसका नाम सैंट जॉन्स वॉर्ट है, उसका इस्तेमाल भी शामिल है।
फूड न्यूट्रिएंट्स थेरेपी क्या है? (What Is Food Nutrient Therapy)
ऑटिज्म पर हुई स्टडी से पता चला है कि जब इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को कुछ आवश्यक विटामिन की खुराक दी जाती है। तो उनके किस भी काम को करने के तरीकों में सुधार देखा जाता है। बहुत ज्यादा गुस्सा करना, नखरे, चिड़चिड़ापन और चिंता यह ऑटिज्स से जुड़े कुछ लक्षण हैं, जो पोषण संबंधी कमियों (Nutritional Deficiencies) से जुड़े हैं। अगर आप बच्चे को जरुरी नुट्रिएंट्स देंगे तो इनकी मदद से ये लक्षण खत्म हो सकते हैं।
जानिए शिक्षण कार्यक्रम के बारे में (know about educational programs)
यह एक बहुत ही अच्छा और जरुरी तरीका है, शैक्षणिक कार्यक्रमों को लेकर ज्यादातर रोगी पॉजिटिव प्रतिक्रिया देते हैं। इन कार्यक्रमों में सोशल स्किल, कम्युनिकेशन और व्यवहार में सुधार लाने के लिए अलग-अलग तरह की गतिविधियां और विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की मदद आदि शामिल है, जैसे कि तारे जमीन पर मूवी में आमिर खान द्वारा दी गई थी।