रेसिपीः 5 मिनट में तैयार कर खाएं मीठे लजीज आलू के मालपुए
जब मालपुए की बात हो, तो मुंह में इसका नाम सुनते ही पानी आ जाता है।

खाने के बाद मीठा खाने का मन कर ही जाता है। जब मालपुए की बात हो, तो मुंह में इसका नाम सुनते ही पानी आ जाता है।
इसे भी पढ़ें- माउथ फ्रेशनर रेसिपीः खाना खाने के बाद रोज खाएं छुहारा मुखवास
हम आपको खोए के नहीं आलू से बने मालपुए की रेसिपी बताने जा रहे हैं...
सामग्री-
3 आलू उबाले हुए
2 बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर
2 छोटी चम्मच कॉर्नफ्लॉर
1/2 चीनी (चाशनी के लिए)
केसर के 3-4 लच्छे
1/2 इलायची पाउडर
देसी घी
चांदी वर्क
काजू, बादाम
विधि-
मैश किए आलू में मिल्क पाउडर और कॉर्नफ्लॉर मिला लें। इन सबको को अच्छी तरह से मिलाकर, इस मिश्रण को 6 बराबर भागों में बांट कर, पुए का आकार देकर एक प्लेट में रख लें।
धीमी आंच पर घी गर्म करने रख दें। घी गरम होने पर इन्हें तल लें। चीनी से तैयार की गई चाशनी में केसर व इलायची पाउडर डालें।
इसे भी पढ़ें- 'भरवा नारियल परवल' डिश से आ जाएगा मुंह में पानी, बनाने में लगेंगे बस 15 मिनट
आखिर में तैयार पुओ को चाशनी में डूबों दें। आलू के मालपुए को प्लेट में निकालकर चांदी वर्क और काजू-बादाम से गर्मिश करके सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App