Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गर्मी में बच्चों के लिए ऐसे बनाएं ठंडी-ठंडी चुस्की

गर्मी में हर किसी को कुछ न कुछ ठंडा खाने का मन करता है। इसलिए हम आपको चुस्की बनाना का तरीका बताने जा रहे हैं। ठंडी-ठंडी चुस्की को गर्मी में खाने का अपना अलग ही मजा होता है।

गर्मी में बच्चों के लिए ऐसे बनाएं ठंडी-ठंडी चुस्की
X

गर्मी में हर किसी को कुछ न कुछ ठंडा खाने का मन करता है। इसलिए हम आपको चुस्की बनाना का तरीका बताने जा रहे हैं। ठंडी-ठंडी चुस्की को गर्मी में खाने का अपना अलग ही मजा होता है।

आप घर आए मेहमानों का स्वागत ठंडी-ठंडी चुस्की के साथ भी कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चों की छोटी-मोटी पार्टी में भी चुस्की बनाकर उनका दिल खुश कर सकती हैं। जानें रेसिपी-

'खस-खरबूजा चुस्की' के लिए सामग्री

  • खरबूजे का गूदा: 1 कप
  • खस सिरप: 6 बड़े चम्मच
  • पिसी चीनी: 2 बड़े चम्मच

यह भी पढ़ें: गर्मी में ऐसे बनाएं फ्रूट फ्लेवर चुस्की, ट्राई करें 'अनारी मसाला चुस्की'

विधि

  • खस सिरप और 1 चम्मच पिसी चीनी को 1 कप पानी में अच्छी तरह घोल लें।
  • इस घोल को चुस्की के सांचों में आधा-आधा भरकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।
  • अब खरबूजे के गूदे को 1 कप पानी और बची चीनी के साथ मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें।
  • इसे छान कर शर्बत को अलग रख लें।
  • 4-5 घंटे बाद खस के आधे शर्बत भरे सांचों में इसे भर दें और फिर से फ्रीजर में रखें।
  • 4-5 घंटे बाद चुस्की अच्छी तरह जम जाएगी। इन्हें सांचों से निकालकर सर्व करें।

प्रस्तुति : ओम प्रकाश गुप्ता

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story