जीरा के फायदे : अगर पेट के रोगों से रखना है खुद को दूर, तो जीरा का ऐसे करें सेवन
आज तक आपने जीरा का इस्तेमाल दाल और सब्जियों में तड़के या छौंक लगाने के लिए केवल एक मसाले के रुप में किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं ये बारीक और छोटे दाने वाला जीरा कई सारी बीमारियों को दूर करने में रामबाण है। पेट संबंधी रोगों के लिए अचूक दवा है। इसलिए आज हम आपको जीरा के फायदे (Cumin Benefits) बता रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 March 2019 10:07 AM GMT
Jeera ke Fayde : आज तक आपने जीरा का इस्तेमाल दाल और सब्जियों में तड़के या छौंक लगाने के लिए केवल एक मसाले के रुप में किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं ये बारीक और छोटे दाने वाला जीरा कई सारी बीमारियों को दूर करने में रामबाण है। पेट संबंधी रोगों के लिए अचूक दवा है। इसलिए आज हम आपको जीरा के फायदे (Cumin Benefits) बता रहे हैं।
जीरा के फायदे (Cumin Benefits) :
जीरा के फायदे 1
सर्दी-जुकाम में जीरे को भूनने के बाद एक पोटली में बांधकर बार-बार सूंघने से आने वाली छींको में आराम मिलता है।

जीरा के फायदे 2
जीरा को भूनकर पीस लें और सेंधा नमक के साथ सेवन करने से राहत मिलती है। इसके साथ ही दांत दर्द में आराम मिलता है और मुंह से आने वाली दुर्गंध भी दूर होती है।

जीरा के फायदे 3
जीरा, अजवायन, सौंफ को पीस कर नियमित रूप से सेवन करने से शरीर में शुगर नियंत्रित रहती है। इसके साथ ही जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता है।

जीरा के फायदे 4
जीरा में औषधीय गुणों के अलावा आयरन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में खून की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है।

जीरा के फायदे 5
जीरे को भूनकर पीस लें और काले नमक के साथ सेवन करने से पेट के विकार (गैस, एसिडिटी, अपच) आदि में राहत मिलती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jeera ke Fayde Jeera ke Fayde in hindi Cumin Benefit Cumin Benefit in hindi Benefit of Cumin Stomach Disease Benefit of Cumin Health Diabetes Iron Deficiency tooth Ace जीरा के फायदे जीरा के फायदे हिंदी जीरा खाने के फायदे पेट रोग के लिए डायबिटीज दांत दर्द आयरन की कमी Health Tips Women Health Men Health
Next Story