चावल और दूध से छुटाएं स्याही के दाग
इंक का दाग लगने पर कपड़े के दाग लगी जगह को थोड़ी देर के लिए दूध में भिगोकर रखे।

X
haribhoomi.comCreated On: 28 Aug 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. अगर आपके कपड़ों पर स्याही का दाग लग जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन्हें छुड़ाने के लिए आप घरेलु नुस्खों को अपना सकते हैं। जिनसे इंक के दाग आसानी से गायब हो जाते हैं। आइए
हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में-
चावल- अगर आपके कपड़ो पर इंक का दाग लग जाए तो इन्हें छुड़ाना बच्चो का खेल नहीं है। दाग पर पके चावल को स्क्रब करें, इसमें मौजूद स्टार्च दाग को लाइट कर देगा। फिर कपड़े को सादे पानी से धो दे।
टूथपेस्ट- इंक के दाग पर बिना जेल वाला टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें। फिर कुछ समय के बाद कपड़े को सिंपल धो दें दाग साफ़ हो जाएगा।
नेल पोलिश रिमूवर- नेल पोलिश रिमूवर को रुई के फाहे पर लेकर दाग पर रगड़े, फिर कुछ समय बाद डिटर्जेंट से कपड़े को धो लें। दाग गायब हो जाएगा।
नमक- इंक का दाग लगने पर उसपर नमक छिड़कर स्क्रब करें। कुछ समय बाद कपड़े को धो दें दाग का नामो-निशान नहीं रहेगा।
दूध- इंक का दाग लगने पर कपड़े के दाग लगी जगह को थोड़ी देर के लिए दूध में भिगोकर रखे, फिर सादे पानी से धो दें, दाग साफ़ हो जाएगा।
कॉर्न स्टार्च- कॉर्न स्टार्च को दूध में मिलाकर इंक के दाग पर लगाए, थोड़ी देर बाद धो लें दाग साफ हो जाएगा।
एल्कोहल- इंक के दाग को कुछ समय के लिए एल्कोहल में डूबो के रखें, फिर सिंपल वाश कर दें दाग आसानी से साफ़ हो जाएगा।
सिरका- थोड़ा सिरका और कॉर्न स्टार्च लेकर दाग पर रगड़े, इससे दाग हल्का पद जाएगा। फिर आप सादे पानी से धोकर साफ कर सकते हैं।
हैंड सैनिटाइजर- हैंड सैनिटाइजर को लेकर दाग पर रगड़ें, थोड़ी देर बाद पानी से धोएं। दाग साफ़ हो जाएगा।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story