जुबान से तुतलाते हैं तो करें इसका सेवन, होगा चमत्कारी लाभ
haribhoomi.comCreated On: 20 May 2016 12:00 AM GMT

3. हकलाहट में बादाम (Almond) के सेवन करने से भी बहुत फायदा होता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका है :-
-रात को बादाम के 4 से 5 दाने को पानी में फूलने के लिए छोड़ दे।
-सुबह उस बादाम को पानी से निकाल कर उसके उसके छिल ले।
-फिर छिले हुए बादाम को पीस लें।
-फिर 30 g मक्खन के साथ पिसे हुए बादाम का सेवन करे।
-regular इसके सेवन करने से हकलाहट से छुटकारा मिलती है।
Next Story