Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जुबान से तुतलाते हैं तो करें इसका सेवन, होगा चमत्कारी लाभ

परेशानी का सबक बनती जाती है यह बिमारी

जुबान से तुतलाते हैं तो करें इसका सेवन, होगा चमत्कारी लाभ
X

तुतलापन दूर करने के उपचार :

1.आयुर्वेद के मुताबिक हकलाने की problem में ब्राह्मी तेल (Brahmi oil) के इस्तेमाल को बहुत हीं फायदेमंद बताया गया है। ब्राह्मी तेल (Brahmi oil) को हलका गर्म कर के week में कम से कम दो बार 15 से 20 मिनट तक सर का मसाज करने से हकलाने की problem ख़त्म होती है।

2.अगर आपके बच्चो को हकलाने की problem है तो उन्हें regular (कम से कम 2 month तक) कम से कम एक आँवले का सेवन कराना चाहिए। हरा आँवला या फिर आँवले का powder दोनों हीं हकलाहट में फायदेमंद होता है। हर रोज सुबह सुबह एक चम्मच सूखे आँवले के powder को एक चम्मच गाय के घी के साथ लेने से हकलाहट कम होती है।

और पढ़ें
Next Story