Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानें क्या है इंसेफेलाइटिस, ऐसे करें इससे बचाव

इन्सेफेलाइटिस एक प्रकार का दिमागी बुखार है, जिससे भारत में हर साल कई बच्चों की मौत होती है।

जानें क्या है इंसेफेलाइटिस, ऐसे करें इससे बचाव
X

शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के हादसे में महज 48 घंटों में 30 मासूमों की मौत के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर ये हदसा क्यों हुआ? मरने वाले मासूमों में ज्यादातर इन्सेफेलाइटिस यानि जापानी बुखार से पीड़ित थे।

इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत होती है। पूर्वांचल में इस जानलेवा बीमारी से हर साल कई बच्चों की मौत हो जाती है। इस बीमारी की पहचान और बचाव के ये उपाय हैं :

ये है पहचान :

1. इन्सेफेलाइटिस यानी जापानी बुखार एक प्रकार का दिमागी बुखार है जो वाइरल संक्रमण की वजह से होता है।

2. यह एक खास किस्म के वायरस से होता है जो मच्छर या सूअर के द्वारा फैलते हैं या गंदगी से भी यह उत्पन्न हो सकता है।

3. एक बार यह हमारे शरीर के संपर्क आता है, फिर यह सीधा हमारे दिमाग की ओर चला जाता है।

4. दिमाग में जाते ही यह हमारे सोचने, समझने, देखने और सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है।

5. यह वायरस सिर्फ छूने से नहीं फैलता है।

6. ज्यादातर 1 से 14 साल के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के लोग इसकी चपेट में आते हैं।

7. इसका प्रकोप साल के तीन महीने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में अधिक रहता है।

इसे भी पढ़ें: लौकी खाने से होती हैं ये बीमारियां दूर, बाल नहीं होते हैं सफेद

इन्सेफेलाइटिस के लक्षण :

1.इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, गरदन में अकड़, कमजोरी और उल्टी होना हैं।

2.समय के साथ सिरदर्द में बढ़ोतरी होने लगती है और हमेशा सुस्ती छाई रहती है।

3.भूख कम लगना, तेज बुखार, बहुत संवेदनशील होना। कुछ समय के बाद भ्रम का शिकार होना फिर पागलपन के दौरे आना, लकवा मारना आदि ।

4.छोटे बच्चों में ज्यादा देर तक रोना, भूख की कमी, बुखार और उल्टी होना जैसे लक्षण दिखने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या होती है फोबिया बीमारी, इससे बचने के उपाय

इन्सेफेलाइटिस से बचाव के तरीके :

1.समय से टीकाकरण कराएं साफ-सफाई से रहें।

2.गंदे पानी के संपर्क में आने से बचें।

3.मच्छरों से बचाव घरों के आस पास पानी न जमा होने दें।

4.बारिश के मौसम में बच्चों को बेहतर खान-पान दें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story