Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Cancer in India: भारत में बढ़ेगा कैंसर का खतरा, ICMR ने जताई चिंता, पढ़िये वजह

भारत में कैंसर के बढ़ते मामलों पर ICMR की ताजा रिपोर्ट ने हैरान कर दिया है। पढ़िए रिपोर्ट...

icmr warned people that the case of cancer will increase in coming time in hindi
X

कैंसर के बढ़ते मामलों पर आईसीएमआर ने जताई चिंता।

Cancer: देश में आने वाले तीन सालों में कैंसर के केस तेजी से बढ़ने वाले हैं। इस बात का दावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने किया है। ICMR ने यह भी कहा है कि 2025 तक कैंसर के केसों में 12.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। बीते कुछ सालों में भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कैंसर के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखकर विशेषज्ञों ने यह दावा किया।

भारत में भयानक हो रहे हैं हालात

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR के अनुसार, 2020 में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कैंसर के अनुमानित मामले 2020 में 13.92 लाख थे, जो कि 2021 में बढ़कर 14.26 लाख हो गए थे और 2022 में बढ़कर 14.61 लाख पर पहुंच गए थे।

बीमारी फैलने के मुख्य कारण

विशेषज्ञों के अनुसार, देश में हृदय रोग और सांस की बीमारियां ही नहीं बल्कि कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कैंसर के बढ़ते फैलाव के लिए कई तरह के कारक जिम्मेदार हैं, जिसमें बढ़ती उम्र, रहन-सहन में बदलाव, व्यायाम और पौष्टिक आहार की कमी आदि शामिल हैं।

कई बार ऐसा होता है कि लोगों को कैंसर के लक्षणों की पूरी तरह से जानकारी नहीं होती, जिससे समय पर उन्हें बीमारी का पता नहीं चल पाता और इलाज में भी बहुत देरी हो जाती है। जल्द इलाज ना मिलने के कारण कैंसर शरीर में बढ़ता जाता है। इसलिए लोगों के बीच कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि लोग समय रहते अपना इलाज करा सकें।

भारत में ये कैंसर सबसे आम

पिछले कुछ सालों के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पुरुषों में सबसे ज्यादा मुंह और फेफड़ों के कैंसर के मामले सामने आए है। वहीं, महिलाओं में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट और गर्भाशय के कैंसर के रहे हैं।

बेंगलुरु स्थित आईसीएमआर नेशनल सेंटर फॉर डिसीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च के मुताबिक, 2015 से 2022 तक सभी प्रकार के कैंसर के आंकड़ों में लगभग 24.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एनसीडीआईआर ने बताया है कि 14 साल की उम्र के बच्चों में लिम्फॉइड ल्युकेमिया यानी ब्लड से जुड़े कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है। कैंसर से बचने के लिए इसके बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना बेहद जरूरी हो गया है।

इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचाव करें

मीडिया रिपोर्ट्स में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि बुढ़ापा, जेनेटिक्स, फैमिली हिस्ट्री, तंबाकू का सेवन, मोटापा, शराब, वायरल संक्रमण जैसे ह्यूमन पेपिलोमावायरस, वातावरण में केमिकल्स, प्रदूषण, सूरज की हानिकारक यूवी किरणों का संपर्क, खराब डाईट, शारीरिक गतिविधि की कमी और कुछ हार्मोन और बैक्टीरिया इस खतरनाक बीमारी के फैलने के कारणों में शामिल हैं। इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि कैंसर के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।

लोगों को कैंसर से बचने के लिए तंबाकू और शराब से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। संतुलित आहार का सेवन करें और रोजाना एक्सरसाइज करें। हेपेटाइटिस बी, एचपीवी के लिए जल्द टीका लगवाएं। अगर किसी की फैमिली हिस्ट्री में किसी को यह बीमारी रही है, तो उस परिवार के सदस्यों को तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए। वरना यह उनकी सेहत के लिए भयानक साबित हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि भारत में कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है।

और पढ़ें
Next Story