इन योगासन से दूर करें अपना कमर दर्द
कमर दर्द से रोज उठने-बैठने में परेशानी होती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Aug 2017 3:22 PM GMT
शरीर के किसी भी हिस्से का दर्द हो पेरशानी झेलनी ही पड़ती है। और जब कमर दर्द की बात हो तो इसमें बैठना बहुत मुश्किल हो जाता है।
कमर दर्द से रोज उठने-बैठने में परेशानी होती है। इसकी वजह से ऑफिस और घर का काम करने में दिक्कत होती है।
आप इन योगासन से कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं...
इसे भी पढ़ें- इन 4 घरेलू टिप्स से आप हमेशा रह सकते हैं फिट एंड हेल्दी
1. सीर पोज भद्रावज (Bharadvajasana)
- इस आसन को सुबह खाली पेट 30 से 60 सेकंड करने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
2. गाय पोज (Bitilasana)
- सुबह 10 से 15 सेकंड गाय पोज करने से कमर दर्द आपका छूमंतर हो जाएगा। यह आसन आपको एनर्जी देता है।
3. कैट पोज मर्जरी आसन (Marjariasana)
- यह आसान देखने में कैट पोज लगता है। 10 सेकंड सुबह भूखे पेट करने से आपका डाइजेशन सिस्टम और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
4. सरवंग आसन (Sethu Bandha Sarvangasana)
- यह आसन सुबह खाली पेट या शाम को 30 सेकंड करने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- दही खाने से होते हैं ये बड़े फायदे, ऐसे खाएं रोज
5. ट्रायंगल Trikonasana (Triangle Pose)
- यह आसन आपके बैक पेन को खत्म करने में मदद करता है। ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है।
- इसके अलावा यह आसन आपका मोटापा भी कम करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story