होली में ऐसे बचाएं पानी और छुड़ाएं रंग
इन नुस्खों के इस्तेमाल से बगैर पानी आसानी से निकल जाता है रंग।

X
Pritika RaiCreated On: 23 March 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. होली खेलते वक्त भले ही आपका मजा दुगुना हो, लेकिन होली खेलने के बाद रंग छुड़ाना जरूर किसी सजा की तरह लगता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की होती है क्योंकि रंग लगने के बाद उसे हटाने के लिए लोगों का जिस चीज की ओर हाथ बढ़ता है वो है पानी। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अचूक नुस्खे जिसके इस्तेमाल से आप बगैर पानी के भी होली के रंग आसानी से छुड़ा सकते हैं।
.jpg)
1. रंग हटाने के लिए त्वचा पर नींबू रगड़ें। इसके बाद आटे और नारियल तेल का उबटन लगाएं। इससे रंग आसानी से छूट जाएगा।
2. बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगा रहने दें और कॉटन की सहायता से हटाएं।
3. नारियल तेल में भीगी रूई से हल्के हाथ से चेहरे को साफ करें।
4. होली के 2-3 दिन पहले शेव करना बंद कर दिया जाए तो बेहतर रहता है।
5. मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर कुछ देर तक लगाए रखने के बाद कॉटन की सहायता से चेहरा साफ कर लें।
6. हर्बल गुलाल में कई विकल्प इस बार बाजार में मौजूद हैं। ज्यादा-ज्यादा हो सके तो हर्बल रंग ही खरीदें, क्योंकि इसे आसानी से छुड़ाया जा सकता है। इनमें गुलाब, गेंदा, सेवंती, चंदन, केसर, केशु की महक वाले गुलाल हैं।
7. हर्बल गुलाल से अगर आपने होली खेली तो आपको लगेगा कि रंग लग गया, लेकिन एक से दो घंटे बाद यह खुद-ब-खुद उड़ जाता है।
8. सूखे रंगों का अधिकाधिक प्रयोग करें।
9. इसी तरह अपनी त्वचा पर भी कोई क्रीम या लोशन लगाकर बाहर निकलें, इससे आपकी त्वचा रूखेपन और अत्यधिक बुरे रासायनिक रंगों के इस्तेमाल की वजह से खराब नहीं होगी और पानी की बचत।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story