HEALTH TIPS: सर्द हवाओं से कैसे बचाएं अपनी स्किन को ?, जानिए सरल उपाय
विंटर सीजन में सर्द हवाएं से कैसे बचाया जाए स्किन को?

X
haribhoomi.comCreated On: 4 Dec 2014 12:00 AM GMT

विंटर सीजन में सर्द हवाएं हमारी स्किन से मॉयश्चर अब्जॉर्ब कर लेती है। इस वहज से वो ड्राय और डल हो जाती है। इतनी ही नही, इस वजह से कई डर्मल डिजीज भी हो सकती हैं। लेकिन प्रॉपर केयर और प्रिकॉश बरतकर इस सीजन में भी हमारी स्किन हेल्दी और सॉफ्ट रह सकती है। हमारी स्किन का कलर और टाइप चाहे जो भी हो, उस पर मौसम का असर पड़ता ही है। खासकर सर्दियों के मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं इन्हें काफी नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में प्रॉपर केयर न करने पर वो ड्राय हो जाती है। इसलिए इसकी प्रॉपर केयर के लिए कॉन्शस रहना बहुत जरुरी है। अपनी स्किन की और ज्यादा केयर कैसे की जाए हम आपको कुछ उपाए बताने जा रहे हैं।
Next Story