हैदराबादी रेसिपी के साथ बनाएं लजीज वेज बिरयानी
वेज बिरयानी के शाकाहारी लोग दीवाने होते हैं।

पारंपरिक हैदराबादी दम बिरयानी की स्टाइल में सब्जियों के साथ पकी हुई वेज बिरयानी के शाकाहारी लोग दीवाने है।
परंपरागत रूप से इसे 3 मुख्य स्टेप में तैयार किया जाता है, पहले स्टेप में बासमती चावल को खुशबूदार खड़े मसालो के साथ पकाया जाता है, दूसरे स्टेप में विभिन्न सब्जियों को भारतीय मसालों, खड़े मसाले और दही के साथ पकाया जाता है।
और अंतिम स्टेप में पके हुए चावल, सब्जियों और तला हुआ प्याज की परतें बनाकर दम विधि का उपयोग कर भाप में पकाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- चाय के साथ खाएं होममेड क्रिस्पी वेज कटलेटः रेसिपी
दम विधि में (दबाव में पकाया हुआ), खाने को ढक्कन से बंद बर्तन में धीमी आंच पर अपनी ही भाप में पकाया जाता है, जिससे वह बेहद स्वादिष्ट और खुशबूदार बनता है।
पहली नज़र में आपको लगेगा की इस वेज बिरयानी की रेसिपी में बहुत सारी सामग्री है और बनाने में मुश्किल है।
हरिभूमि के तड़का कॉलम में आपके सामने वेज बिरयानी सर्व कर रही हैं करिश्मा अठवानी। इनकी हॉबी कुकिंग और डांसिंग है।
सामाग्री-
- बासमती चावल 2 कप
- मिक्स वेजिटेबल (आलू, गोभी, गाजर, बीन्स) 1 कप
- मटर 150, प्याज (कटी हुई) 3
- हरी मिर्च (कटी हुई) 2
- लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच
- दालचीनी
- जीरा 2 चम्मच
- लौंग 4
- काली मिर्च पाउडर ½ चम्मच
- टमाटर (कटा हुआ) 4
- दही ½ कप
- नमक स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें- कमल ककड़ी की बनाएं स्वादिष्ट ग्रेवी वाली सूखी सब्जीः रेसिपी
विधि-
- बासमती चावल को बाउल में धोकर रख लीजिए। कुकर में चावल, 4 कप पानी, थोड़ा-सा नमक और दो काजू डालकर पका लीजिए।
- फिर सारी सब्जियों को बारीक काट लें। अब इन्हें अलग-अलग तेल में फ्राई कर लें, मटर को भी फ्राई कर लें।
- नॉनस्टिक फ्राइंग पैन में प्याज को डालें तथा हल्का सुनहरा होने तक भूनेंय़ अब टमाटर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं।
- दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसे भी पैन में डालें और कुछ सेकंड तक पकाएं। अब सभी फ्राई की हुई सब्जियों को भी पैन में डाल दें।
- अब पके हुए चावल को पैन में डाल दें| फिर इनको चमचे से हल्के से मिलाएं, ताकि चावल टूटे नहीं। इसे लगभग 5 मिनट तक पकाएं।
- अब यह आपकी वेज बिरयानी रेसिपी तैयार है। इसे अब काजू, किशमिश से गार्निश करें तथा गरमागरम सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App