दो मिनट वाली मैगी को दें नया ट्विस्ट, घर पर ऐसे बनाएं ''अंडा मैगी''
मैगी को अंडे का ट्विस्ट देकर आप ये नई डिश घर पर ट्राई कर सकते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Nov 2017 2:59 PM GMT
अगर आपको मैगी खाना बहुत पसंद है और आप मैगी के साथ कोई नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो ये रेसिपी आपके लिए है। जी हां, हम आपको अंडा मैगी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
मैगी को अंडे का ट्विस्ट देकर आप ये नई डिश घर पर ट्राई कर सकते हैं। इससे आपकी मैगी टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो जाएगी। अंडा मैगी बनाने के लिए जानें तरीका
ऐसे बनाएं
- अंडा मैगी बनाने के लिए पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज और हरी मिर्च का तड़का लगाएं
- जब प्याज सुनहरे रंग की हो जाए तो उसमें टमाटर और नमक डालें
- दूसरी तरफ पैन में पानी गर्म करके मैगी उबलने के लिए रख दें
यह भी पढ़ें: बिना चावल-दाल भिगोए घर में ऐसे बनाएं टेस्टी और क्रिस्पी डोसा
- जब टमाटर गल जाए तो उसमें अंडे फोड़कर डालें
- चलाते हुए अंडे की भुज्जी बनाकर उसमें मैगी मसाला डालें
- अब मैगी का पानी छानकर मैगी भुज्जी में डालें
- अच्छे से मिक्स करें और इस तरह तैयार है अंडा मैगी
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story