Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर पर बनाएं 3 तरह के गोल गप्पे का पानी- रेसिपी

किसी को मीठे और किसी को तीखे पानी के साथ गोल गप्पे खाना पसंद होता है।

घर पर बनाएं 3 तरह के गोल गप्पे का पानी- रेसिपी
X

खट्टे-मीठे और चटपटे गोल गप्पे खाना हर किसी को पसंद होता है। गोल गप्पे का नाम सुनकर सबको मुंह में पानी आ जाता है।

किसी को मीठे और किसी को तीखे पानी के साथ गोल गप्पे खाना पसंद होता है।

आप घर पर 3 तरह के गोल गप्पे का पानी इस आसान रेसिपी के साथ बना सकते हैं...

इसे भी पढ़ें- मानसून के मौसम में लोगों की पसंद बन रहा लिट्टी चोखा और नॉर्थ ईस्ट मोमोज

1. तीखा खट्टा पानी

  • एक बड़ा प्याले में आम की खटाई का पेस्ट और हरा धनिया मसाला पेस्ट डाल दें।
  • अब इसमें 1 लीटर पानी डालकर मिला लें।
  • फिर इसमें काला नमक, सादा सफेद नमक और भूना जीरा पाउडर डालकर सारे मसालों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • स्वादिष्ट स्पाइसी खट्टा पानी बनकर तैयार है।

2. पुदीना गोल गप्पे का पानी

  • पुदीने का पानी बनाने के लिए हरा धनिया, पुदीना, अदरक, हरी मिर्चें,1 कप पानी के साथ बारीक पीस लें।
  • फिर इसे एक बाउल में डालें। उसमें पानी पूरी मसाला, काला नमक, भूना जीरा पावडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • फिर 1 नींबू का रस डालकर मिला लें और 2 हिस्सों में बाँट लें।एक हिस्से में डालें 1 नींबु का रस, 3 कप पानी मिला लें।
  • इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।

इसे भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में झटपट 5 मिनट में बनाएं पनीर सूजी टोस्ट- रेसिपी

3. मीठा पानी

  • एक बड़े बर्तन में आम की खटाई का पेस्ट और हरा धनिया मसाला पेस्ट डालें।
  • अब इसमें भूना जीरा पाउडर, काला नमक, सादा सफेद नमक, चीनी, सौंफ पाउडर, इलायची पाउडर और 1 लीटर पानी डालकर चीनी घुलने तक चलाते हुए मिक्स कर लें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story