Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Banana : ऐसे पता करें केला अपने आप पका है या केमिकल से पकाया गया

आप सभी जानते हैं कि केला (Bananas) आपकी सेहत (Health) के लिए अच्छा होता है, इसका नियमित रूप से सेवन करने से कई बिमारियां खत्म हो जाती है, लेकिन आपको खेला (Banana) खरीदते समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

Banana : ऐसे पता करें केला अपने आप पका है या केमिकल से पकाया गया
X

Banana : ऐसे पता करें केला अपने आप पका है या केमिकल से पकाया गया 

आप सभी जानते हैं कि केला (Bananas) आपकी सेहत (Health) के लिए अच्छा होता है, इसका नियमित रूप से सेवन करने से कई बिमारियां खत्म हो जाती है, लेकिन आपको खेला (Banana) खरीदते समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप पता लगा सकते है कि केला नेचुरल (Natural) तरीके से पका है या उसे पकाने के लिए कार्बाइड (Carbide) का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते है, शॉर्टकट तरीके से पके केले को कैसे पहचान सकते है।


दरअसल, प्राकृतिक रूप से पके केले में हल्के भूरे और काले धब्बे होते हैं और ये खाने में मीठे होते हैं। इनकी त्वचा का रंग गहरा पीला और दागदार होता है। वहीं कार्बाइड या केमिकल आदि से पके हुए केले बेहद सादे और हल्के पीले रंग के होते हैं। साथ ही केले का सिरा काले की जगह हरा होता है। साथ ही जल्दी खराब भी हो जाता है।


साधारण पके केले मीठे होते हैं और आप इन्हें कुछ दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप पके केले को केमिकल से छूते हैं, तो आप समझ जाते हैं कि ये काफी मुलायम होते हैं। इसमें भी कई जगह यह ज्यादा पका हुआ होता है और कई जगह यह पूरी तरह कच्चा रहता है। ये विभिन्न बनावट रसायन के बारे में बताते हैं।


इसके साथ ही कई लोग इन्हें पानी में रखकर भी पहचानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो केला थोड़ा सा भी डूब जाता है वह प्राकृतिक पका हुआ केला होता है, जबकि पानी में तैरने वाला फल असली नहीं माना जाता है।


क्या होता है नुकसान

-कार्बाइड से पके केले को खाने से आपका पेट खराब हो सकता है।

- इनसे आपका लिवर भी खराब हो सकता है।

और पढ़ें
Next Story