चेहरे की रंगत को निखारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
????? ?????, ???????????????Created On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT Last Updated On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT
करें गुलाब जल का इस्तेमाल
थकी हुई आंखों के लिए कॉटनवूल पैड को गुलाब जल में भिगो दीजिए और इसे आंखें बंद करके आई पैड की तरह इस्तेमाल करके 10 मिनट तक लगाए रखें। इससे आंखों की थकान मिटती है और आंखों में प्राकृतिक चमक आ जाती है। गुलाब की सुगंध से भी आप ताजा महसूस करती हैं। इस तरह आप अपनी स्किन और बालों में चमक लाकर तीज के दिन और भी सुंदर नजर आ सकती हैं।
Next Story