चेहरे की रंगत को निखारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
स्किन केयर टिप्स को अपनाएं और पाएं दमकता रूप
X
????? ?????, ???????????????Created On: 11 Aug 2015 12:00 AM GMT
तीज का मेकअप
आपका तीज का मेकअप तभी निखरेगा, जब आपकी स्किन ग्लो करेगी। इसके लिए आपको स्किन को प्रॉपर केयर करनी होगी। नेचुरल फेस पैक के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन में आसानी से निखार ला सकती हैं। साथ ही अपने बालों को चकमदार और मुलायम बनाकर अपनी सुंदरता में चांर-चांद लगा सकती हैं। तीज के दिन विवाहित महिलाएं उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही खूब साज-श्रंगार भी करती हैं, लेकिन जब तक चेहरे पर चमक न हो, श्रंगार भी फीका लगता है। इसलिए त्योहार से एक दिन पहले अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए खास स्किन केयर टिप्स को अपनाएं और पाएं दमकता रूप।
नेचुरल फेस पैक
पुराने समय से ही त्वचा की रंगत निखारने के लिए घरेलू उबटन का इस्तेमाल किया जाता है। उबटन आमतौर पर चोकर, बेसन, दही, मलाई और हल्दी के मिश्रण से बनाया जाता है। इन सबको पीसकर मिश्रण को नहाने से पहले शरीर पर लगाया जाता है। फिर इसे नहाने के समय ताजे पानी से धोया जाता था, जिससे शरीर की डेड सेल्स हटाने में मदद मिलती और त्वचा कोमल-मुलायम बन जाती है। लेकिन उबटन लगाने से पहले आप स्किन पर तिल के तेल से मालिश जरूर करें। उसके बाद उबटन लगाएं, जिसे आधे घंटे के अंतराल के बाद धो दें। इसके अलावा भी आप नेचुरल फेस पैक बनाकर अपने सौंदर्य को और निखार सकती हैं। इसके लिए आप दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद और गुलाब जल मिला लें। इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पावडर भी मिला लीजिए। इन सब चीजों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और आंखों-होंठों को छोड़कर बाकी पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। इसे चेहरे पर 30 मिनट लगा रहने दीजिए, बाद में साफ पानी से धो डालिए। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, आदर इम्पोर्टेन्ट टिप्स -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story