घरेलू उपचार: गर्मी में ऐसे निखारें त्वचा की रंगत
ब्यूटी एक्सपर्ट/बबीता बत्राCreated On: 16 April 2017 2:27 PM GMT

चीनी का स्क्रब कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने का एक अच्छा उपचार है। चीनी मृत त्वचा को हटाकर त्वचा की रंगत को साफ करती है और मुलायम बनाती है। चीनी और आॅलिव ऑइल की बराबर मात्रा लेकर मिक्स कर लें और गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे कोहनी और घुटनों पर गोलाई में 5 मिनट तक रब करें और फिर पानी से धो लें। इसका इस्तेमाल दिन में एक बार जरूर करें।
Next Story