Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

घरेलू उपचार: गर्मी में ऐसे निखारें त्वचा की रंगत

आपकी खूबसूरती में तब चार चांद लग जाते हैं, जब त्वचा की रंगत निखरी हुई होती है।

घरेलू उपचार: गर्मी में ऐसे निखारें त्वचा की रंगत
X

दही में लेक्टिक एसिड होता है, जो दाग-धब्बों को हटाकर त्वचा को निखारता है। आप एक छोटे चम्मच सादे दही में कुछ बूंदें सिरका की मिला लें। इसे कालेपन से युक्त जगह पर लगाएं और सूखने पर गर्म पानी से धो लें। तौलिए से साफ करने के बाद मॉयश्चराइजर लगाएं। इसे कुछ हफ्तों तक रोज लगाएं, कालापन दूर हो जाएगा। इसके अलावा आप दो चम्मच मैदे में एक बड़ा चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे 20 मिनट तक कोहनी-घुटनों पर लगाएं, फिर पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगा सकती हैं।

और पढ़ें
Next Story