Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

इन घेरलू टिप्स से हटाएं बॉडी के अनचाहे बाल

गुनगुने पानी में नमक डालकर कॉटन के कपड़े से बॉडी की मसाज करें।

इन घेरलू टिप्स से हटाएं बॉडी के अनचाहे बाल
X
नई दिल्ली. नई दिल्ली. कभी-कभी आपके शरीर के अनचाहे बाल भी शर्मिंदगी की वजह बन जाते हैं। इन बालों को हटाने के लिए आप कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद ही ये अनचाहे बाल वापस आ जाते हैं। अगर आप भी अपने शरीर के अनचाहे बालों को पर्मानेंट हटाना चाहते हैं तो जरूर अपनाएं ये घरेलू टिप्स...
-नींबू के रस में शक्कर घोलकर बॉडी पर लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक यूं ही रहने दें। फिर हल्के हांथों से घिसते हुए गर्म पानी से धो लें। धीरे-धीरे अनचाहे बाल बॉडी से दूर होते जाएंगे।
- हल्दी पाउडर,बेसन और शहद मिलाकर बॉडी पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हांथों से घिस-घिस कर छुड़ाएं।
-कच्चे अंडे लें और उसमें फ्लोर और शक्कर मिला लें। अब अनचाहे बालों पर लगा लें। सूखने के बाद धीरे-धीरे विपरीत दिशा में निकालें।
- शहद नींबू का रस और शक्कर लगाएं। सूखने पर कपड़े की पट्टी से बालों को विपरीत दिशा में खींचकर निकालें।
-कच्चा पपीता और 1 चम्मच हल्दी पाउडर का पेस्ट बनाकर लगाएं। सूखने पर हल्के हल्के मालिश करते हुए हटाएं।
- एक चम्मच दही, 1 चम्मच मलाई और 1 चम्मच सरसों का पेस्ट बनाकर लगाएं। सूखने पर धीरे-धीरे घिसकर हटाएं।
- इसके अलावा आप अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्राउन शुगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अनचाहे बालों वाली जगह को गीला करके उस पर ब्राउन शुगर रगड़िए। कुछ ही दिनों में बाल कम होने लगेंगे।
- भीगी हुई दाल, कच्चा आलू, शहद और नींबू का पेस्ट बनाकर लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक ऐसे ही रखें। आधे घंटे बाद इसे घिसकर निकाल दें।
- गुनगुने पानी में नमक डालकर कॉटन के कपड़े से बॉडी की मसाज करें। कुछ ही दिनों में बाल कम होने शुरु हो जाएंगे।
- कॉफी के बीज और बेकिंग सोडा लगाएं। सूखने पर हल्के हांथों से रगड़कर हटाएं। कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा।
नोटः अगर स्किन में जलन हो तो इन टिप्स को ट्राय नहीं करें।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट
पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story