होली 2018: बालों को रंगों से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान
होली के मौके पर अगर रंग खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तो स्किन और बालों का विशेष ध्यान रखें। केमिकल वाले होली के रंग त्वचा से ज्यादा बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

होली के मौके पर अगर रंग खेलने की तैयारी कर रहे हैं, तो स्किन और बालों का विशेष ध्यान रखें। केमिकल वाले होली के रंग त्वचा से ज्यादा बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।
एक बार अगर रंगों से बाल खराब हो गए तो उन्हें पहले जैसा बनाना मुश्किल होता है। एबीपी न्यूज से खास बातचीत में फेमस हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब ने होली में बालों को सुरक्षित रखने के लिए सुझाव दिए हैं।
तेल की मालिश
होली खेलने के 15 मिनट पहले बालों पर तेल की अच्छी मालिश कर लें। नारियल, जैतून, सरसों या कोई अन्य तेल लगा सकते हैं। तेल का सेलेक्शन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि तेल गर्म न हो। गर्म तेल से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है।
बांध कर रखें
होली खेलने के दौरान बालों को खुला भूलकर भी खुला न छोड़ें। खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैं, जिसके कारण सिर की सतह पर रंगों का जमाव अधिक होता है।
यह भी पढ़ें: रंग खेलने से पहले कर लें ये तैयारी, नहीं तो 'होली' त्वचा पर पड़ेगी भारी
ढक कर रखें
होली खेलते समय बालों को टोपी या किसी स्कार्फ से अच्छी तरह ढक कर रखें। टोपी या स्कार्फ के नीचे प्लास्टिक शॉवर कैप पहनने से बालों को अच्छी तरह सेफ किया जा सकता है।
बालों को ब्रश करें
अगर आपने होली सूखे रंगों से खेली है, तो होली खेलने के बाद अच्छी तरह ब्रश कर लें। बालों पर ब्रश मारने सिर पर जमे रंगों को जल्दी हटाने में मदद मिलेगी। लेकिन अगर गीले रंगों का प्रयोग किया है, तो पहले सादे पानी से बालों को अच्छी तरह धो लें और उसके बाद शैंपू लगाकर बालों को साफ करें।
ज्यादा शैंपू न लगाएं
बालों और सिर के स्कैल्प पर जमे रंगों को जल्दी साफ करने के लिए बालों पर ज्यादा शैंपू न लगाएं। होली के रंगों को साफ करने के लिए बेबी शैंपू या नैचुरल शैंपू का इस्तेमाल करें।
रखें इन बातों का ध्यान
- गर्म पानी से न धोएं सिर
- गर्म पानी से बाल धोने से बाल खराब हो सकते हैं
- गर्म पानी बालों को ड्राई बना देते हैं
- होली में बाल धोने के बाद बालों को ब्लो-ड्राई न करें
- साधारण तरीके से बालों को सूखने दें
- होली के बाद बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं
- होली के दो सप्ताह बाद तक बालों में कलर न करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App