Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाती है पुल्टिस, ऐसे बनाएं हर्बल पोटली

पुल्टिस एक पुरानी और असरदार घरेलू चिकित्सा प्रणाली है।

जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाती है पुल्टिस, ऐसे बनाएं हर्बल पोटली
X

पुल्टिस लगाना या कहिए प्रलेप लगाना एक पुरानी और असरदार घरेलू चिकित्सा प्रणाली है।

इसमें हर्ब और अन्य कई प्रकार के नुस्खों को पीसकर या लेप बनाकर त्वचा पर लगाया जाता है, जो कि भांति प्रकार की समस्याओं को संक्रमण आदि से निजात दिलाते हैं।

पुल्टिस हर्ब फायदे तो शरीर को पहुंचाता है लेकिन यह प्राकृतिक तेल या टिंचर आदि की तरह उतना अधिक सांद्र नहीं होता है।

पुल्टीस क्या है और इसके फायदे और बनाने की विधि इस प्रकार है।

इसे भी पढ़ें- इस गुठली का पाउडर इन बीमारियों को करता है जड़ से खत्म

हर्ब की पोटली (प्रलेप यानी पुल्टिस)

पुल्टिस को कई तरह से समढा और परिभाषित किया जा सकता है, जैसे पुल्टीस अर्थात - किसी गीली दवा को पीड़ित अंग पर चढ़ाने की क्रिया, अंग पर कोई गीली दवा थोपना या रखना, किसी अंग विशेषतः त्वचा पर किसी औषधि का किया जाने वाला लेप या फिर किसी गाढ़ी चीज का किसी दूसरी चीज़ पर किया जानेवाला लेप।

पुल्टिस को दरअसल हर्ब्स, चिकनी मिट्टी, चारकोल, लवण या अन्य लाभकारी पदार्थ आदि को पीस कर या फिर ऐसे ही कपड़े में रखकर बनाया जाता है और फिर त्वचा पर रखा जाता है।

इसे चोट लगी या दर्द वाली जगह पर काफी देर तक रखा जाता है। अलग-अलग मर्ज के इलाज में उपयोग किया जता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story